पुल से नीचे गिरी बोलेरो एक ही परिवार के 10 लोग घायल
बगोदर : बगोदर-सरिया रोड पर कोनार नहर कॉलोनी के पास मंगलवार रात एक बोलेरो पुल से 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी,जिसमें 10 लोग घायल हो गये. घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. घायल लोग एक ही परिवार के हैं. ये […]
बगोदर : बगोदर-सरिया रोड पर कोनार नहर कॉलोनी के पास मंगलवार रात एक बोलेरो पुल से 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी,जिसमें 10 लोग घायल हो गये. घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. घायल लोग एक ही परिवार के हैं. ये सभी धनबाद जिला के महुदा से शादी समारोह में भाग लेकर गिरिडीह के राजधनवार लौट रहे थे. घयलों में गिरि विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, स्वाति रानी, लालमोहन विश्कर्मा समेत अन्य शामिल हैं. सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों के इलाज के बाद उन्हें राजधनवार ले गये.