मछली चोरी, तालाब में जहर डाला
जमुआ : हीरोडीह थाना क्षेत्र के पिंडरसोत गांव स्थित एक तालाब से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने मछली चोरी कर तालाब में जहर डाल दिया. तालाब के मालिक मेघन महतो ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि मंगलवार की सुबह जब वह शौच के लिए गये तो तालाब में छोटी-छोटी मछलियों को मरा […]
जमुआ : हीरोडीह थाना क्षेत्र के पिंडरसोत गांव स्थित एक तालाब से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने मछली चोरी कर तालाब में जहर डाल दिया. तालाब के मालिक मेघन महतो ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि मंगलवार की सुबह जब वह शौच के लिए गये तो तालाब में छोटी-छोटी मछलियों को मरा पाया. जबकि तालाब का पानी गंदा था. मामले की सूचना स्थानीय मुखिया को दी. कहा कि तालाब से करीब तीन क्विंटल मछली चोरी करने के बाद जहर डाला गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.