एफआइआर दर्ज करने का निर्देश

गिरिडीह : आचार संहिता उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. डीसी ने बीडीओ-सीओ को बुधवार से ही प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सरकारी भवन, विद्युत पोल में अगर बैनर-पोस्टर तथा दीवार लेखन पाया जाता है तो संबंधित राजनीतिक दल के जिलाध्यक्षों के विरुद्ध नजदीकी थाना में प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 4:15 AM

गिरिडीह : आचार संहिता उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. डीसी ने बीडीओ-सीओ को बुधवार से ही प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सरकारी भवन, विद्युत पोल में अगर बैनर-पोस्टर तथा दीवार लेखन पाया जाता है तो संबंधित राजनीतिक दल के जिलाध्यक्षों के विरुद्ध नजदीकी थाना में प्राथमिकी दर्ज करें. मंगलवार को डीसी डीपी लकड़ा ने चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की. उन्होंने कहा कि अगर कहीं आचार संहिता का उल्लंघन होता है, तो बीडीओ-सीओ उस पर कड़ी नजर रखेंगे.

डीसी ने फ्लाइंग स्कवाइड को प्रतिनियुक्त स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे अधिकारी संबंधित स्थानों पर योगदान नहीं देते हैं तो उनके निलंबन के लिए सरकार को लिखा जायेगा. डीसी ने कहा कि फ्लाइंग स्क्वाइड अगर क्षेत्र में शराब, पैसा तथा हथियार जब्त करते हैं, तो इसकी वीडियोग्राफी होनी चाहिए. प्रत्येक दिन की रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी के पास समर्पित करें. बैठक में डीडीसी दिनेश प्रसाद, अपर समाहर्ता रवींद्र प्रसाद सिंह, गिरिडीह एसडीओ जुल्फीकार अली, डुमरी एसडीओ पवन कुमार मंडल, खोरीमहुआ एसडीओ भोगेंद्र ठाकुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो इस्तियाक अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरू प्रसाद कुशवाहा, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास समेत बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी मौजूद थे.