न तो प्लेटफॉर्म है और न कोई सुविधा
गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर स्थित केबी सहाय हॉल्ट फूलजोरी इन दिनों यात्री सुविधाओं के अभाव का दंश झेल रहा है. उद्घाटन के बाद से ही यहां यात्री सुविधाओं का अभाव है. मामले को ले जनप्रतिनिधियों ने विभाग से पहल करने की मांग की है. गांडेय : सरकार को लाखों का राजस्व देने वाले गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर […]
गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर स्थित केबी सहाय हॉल्ट फूलजोरी इन दिनों यात्री सुविधाओं के अभाव का दंश झेल रहा है. उद्घाटन के बाद से ही यहां यात्री सुविधाओं का अभाव है. मामले को ले जनप्रतिनिधियों ने विभाग से पहल करने की मांग की है.
गांडेय : सरकार को लाखों का राजस्व देने वाले गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर अवस्थित कृष्ण बल्लभ सहाय हॉल्ट फूलजोरी यात्री सुविधाओं के अभाव का दंश झेल रहा है. हॉल्ट में यात्री सुविधा के नाम पर न तो प्लेटफॉर्म बना है और न ही समुचित यात्री शेड, प्रतीक्षालय, शौचालय व पानी-बिजली की व्यवस्था है. सुविधाओं की कमी के बीच प्रतिदिन यहां से सैकड़ों यात्री आवाजाही करने को मजबूर हैं.
1987 में डॉ सरफराज अहमद ने किया था उद्घाटन : जानकारी के अनुसार वर्ष 1987 में तत्कालीन सांसद डाॅ सरफराज अहमद ने कृष्ण बल्लभ हॉल्ट फूलजोरी का उद्घाटन किया था. उद्घाटन के बाद लोगों को उम्मीद थी कि रेल विभाग यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्लेटफॉर्म, यात्री शेड व अन्य व्यवस्था करेगा, लेकिन कालांतर में यहां यात्री सुविधा के नाम पर नाम मात्र की व्यवस्था है. ग्रामीणों की मानें तो यहां यात्री शेड के नाम पर लोहे के खंभे के जरिये तीन एसबेस्टस नुमा छत बना दिया गया है. इसके अलावा यहां एक चापाकल व एक टिकट काउंटर बनाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय व शौचालय की कमी के कारण महिला यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है.
जिला प्रशासन से की जायेगी पहल की मांग : मुखिया
फुलजोरी पंचायत के मुखिया जुनाब मियां ने कहा कि केबी सहाय हॉल्ट निर्माण के बाद आसपास के दर्जनाधिक गांवों के लोगों में बेहतर सुविधा की उम्मीद जगी थी, लेकिन 30 वर्ष बाद भी बेहतर व्यवस्था नहीं हो सकी है. वर्तमान में गिरिडीह-कोडरमा रेल लाइन का कार्य चल रहा है. ऐसे में फिर से लोगों में कुछ उम्मीद जगी है. मामले को ले जिला प्रशासन से पहल की मांग की जायेगी.
पंस की बैठक में उठाया जायेगा मामला : पंसस
फुलजोरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नाजिर हुसैन ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में यात्री सुविधा की मांग का मामला उठाया जायेगा. फुलजोरी हॉल्ट में बेहतर व्यवस्था के लिए प्रस्ताव पारित कर जिला को भेजने की पहल की जायेगी. कहा कि क्षेत्र व आबादी के दृष्टिकोण से केबी सहाय हॉल्ट के विकास को ले हर संभव प्रयास किया जायेगा.