नियम का उल्लंघन करने पर लगेगा दंड

सरिया बाजार में जाम की समस्या आम हो गयी है. इससे निजात पाने के लिए प्रशासन ने गुरुवार को व्यवसायियों के साथ बैठक कर कई निर्णय लिये. नियम का उल्लंघन करनेवालों को दंड देने की बात कही गयी. हजारीबाग रोड : सरिया में सड़क जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन ने गुरुवार को व्यवसायियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 7:51 AM
सरिया बाजार में जाम की समस्या आम हो गयी है. इससे निजात पाने के लिए प्रशासन ने गुरुवार को व्यवसायियों के साथ बैठक कर कई निर्णय लिये. नियम का उल्लंघन करनेवालों को दंड देने की बात कही गयी.
हजारीबाग रोड : सरिया में सड़क जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन ने गुरुवार को व्यवसायियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये. अनुमंडल मुख्यालय सभागार में एसडीएम पवन कुमार मंडल ने बैठक कर व्यवसायियों का भी पक्ष सुना. इसमें तय किया गया कि कोई भी दुकानदार मुख्य मार्ग पर बड़ा वाहन खड़ा कर सुबह दस से शाम के छह बजे तक माल लोडिंग-अनलोडिंग नहीं करेंगे.
भारी वाहनों को बस स्टैंड में खड़ा कर तीन पहिया गाड़ियों से माल लोडिंग-अनलोडिंग करेंगे. इस दौरान सड़क पर कूड़ा नहीं फेंकने और पार्किंग स्थल से हटकर भवन निर्माण करने का निर्देश दिया गया. इसका उल्लंघन करने पर पहली बार 500 और दूसरी बार 1000 रुपये आर्थिक दंड लिया जायेगा. बैठक में मुख्य मार्ग से सटी सहायक सड़कों जैसे दुर्गा मंडप रोड, डाक बंगला रोड, गणेश मंदिर रोड, काला रोड, एफसीआइ रोड, कांगड़ी स्कूल रोड आदि को भी अतिक्रमण मुक्ति करने का निर्णय लिया गया. इधर बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक अादि के प्रबंधकों को नोटिस भेज कर ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कराने को कहा गया है. लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए 40 दिन की माेहलत दी गयी. निर्णय की प्रतिलिपि उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, सरिया एसडीपीओ, सीओ व थाना को दी गयी है.