पीरटांड़ और बगोदर में किया गया आयोजन, लगाये गये थे विभिन्न स्टॉल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ में सोमवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा, प्रमुख सविता टुडू, बीडीओ मनोज मरांडी, उपप्रमुख महेंद्र महतो सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान वहां अलग अलग स्टॉल लगाए गए थे. कार्यक्रम की तैयारी कई दिन पूर्व से ही की जा रही थी. इस मेला में पीरटांड़ के विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. कुल 976 लोगों ने मेले में विभिन्न स्टालों से लाभ प्राप्त किया. स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये थे.लोगों को स्वस्थ रहने का दिया गया टिप्स
यहां टीकाकरण, आईसीसी, परिवार कल्याण, ईएनटी, मातृत्व स्वास्थ्य परामर्श, सामान्य चिकित्सा परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य, वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य जांच व परामर्श, आंखों की जांच, अनुभवी चिकित्सक से परामर्श, दवा वितरण केंद्र, पोषण परामर्श, डिजिटल हेल्थ कार्ड, मलेरिया, कुष्ठ नियंत्रण, किशोर किशोरी जांच एवं परामर्श आदि का स्टॉल लगाया गया था. इधर बीडीओ, सीओ व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई दिन पूर्व से स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारी चल रही थी. इसे लेकर प्रखंड मुखायलय में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की गयी थी. मौके पर डॉ एडवर्ड केरकेट्टा, महेंद्र महतो, मेराज आलम, केशव पाठक, योगेंद्र तिवारी, नवीन सिंह, जागो रजक, डॉ शशिकांत, बीपीएम सरिता कुमारी आदि शामिल थे.
प्रचार-प्रसार में कमी के कारण कम संख्या में पहुंचे लोग
बगोदर प्रखंड के पंचायत भवन जरमुन्ने पूर्वी परिसर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य जांच को लेकर कई स्टॉल लगाये गये थे. विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य मेला में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार की कमी देखी गयी. इस कारण काफी कम लोग मेला में पहुंचे. कहा कि पंचायत स्तर पर भी स्वास्थ्य मेला लगाया जाना चाहिए ताकि पंचायत के लोग अपने पंचायत में इसका लाभ ले. स्वास्थ्य मेला में एक महिला को व्हील चेयर विधायक श्री महतो के हाथो प्रदान किया गया. मौके पर बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार, प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, महेश मिश्रा, राजू सिंह, सोनू सिंह, गोल्डन जायसवाल, डॉ रजनी कांत, डॉ गजला, डॉ संजय कुमार, नेत्र सहायक प्रवीन कुमार, सीएचओ, जितेंद्र कुमार, स्मृति प्रिया, प्रबंधक पंकज कुमार समेत स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका से जुड़े अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है