profilePicture

10 गांव के 19 लोगों पर प्राथमिकी

जमुआ/नवडीहा : नवडीहा ओपी थानांतर्गत कई गांवों में विद्युत विभाग ने छापेमारी कर 10 गांवों के 19 लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जमुआ विद्युत अवर प्रमंडल के कनीय अभियंता बिरसा उरांव अपने कर्मी के साथ अवैध रूप से बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की. आर्थिक दंड भी लगा : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 8:31 AM
जमुआ/नवडीहा : नवडीहा ओपी थानांतर्गत कई गांवों में विद्युत विभाग ने छापेमारी कर 10 गांवों के 19 लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जमुआ विद्युत अवर प्रमंडल के कनीय अभियंता बिरसा उरांव अपने कर्मी के साथ अवैध रूप से बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की.
आर्थिक दंड भी लगा : छापेमारी के दौरान उन्होंने गौरो केकामदेव राय, रामधनी मंडल, द्वारिका मंडल, बेहराडीह के सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, चरमोरिया के माथुर महतो व बच्चन देव प्रसाद वर्मा, सियाटांड़ के वीरेंद्र वर्मा, राजू रजक, निमिया देवी पर बिजली चोरी को ले प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दस-दस हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है.
बिजली का अवैध रूप से घरेलू उपयोग करने के जुर्म में गोरो वासुदेव राय व नकुल राय, विजयडीह के राजदेव चौधरी व श्यामदेव चौधरी, चोरगत्ता के कृष्णदेव चौधरी, जियोटोल के जनार्दन नारायण देव व गीता देव तथा बरोटांड़ के दयानंद प्रसाद वर्मा पर आठ हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया है.
इधर, मलुआटांड़ के इसरैल मियां व नोखलाल यादव पर विभाग का क्रमशः 6235 रुपये व 9124 रुपये बकाया रहने के कारण विद्युत कनेक्शन काटे जाने के बाद भी बिजली चोरी करने के आरोप में आठ-आठ हजार रुपये अर्थदंड लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसकी पुष्टि करते हुए जेइ श्री उरांव ने छापेमारी अभियान जारी रखने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version