profilePicture

घर में लगी आग, युवक की मौत

गावां. गावां प्रखंड स्थित खरसान पंचायत के गड़गी निवासी हाजी जब्बार अंसारी के घर में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे आग लग गयी. आग बुझाने के दौरान दम घुटने से गृह स्वामी के पोते की मौत हो गयी. मृत युवक जब्बार अंसारी का पोता मो. इलियास (18) है. अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 8:32 AM
गावां. गावां प्रखंड स्थित खरसान पंचायत के गड़गी निवासी हाजी जब्बार अंसारी के घर में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे आग लग गयी. आग बुझाने के दौरान दम घुटने से गृह स्वामी के पोते की मौत हो गयी. मृत युवक जब्बार अंसारी का पोता मो. इलियास (18) है. अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति भी जल कर राख हो गयी. बताया जाता है कि बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि इस पर काबू पाने के लिए दो टैंकर और पांच डीजल पंप की व्यवस्था करनी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे आग पर काबू पाया जा सका.
भुक्तभोगी हाजी जब्बार अंसारी ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी. धीरे-धीरे आग की लपटें तेज होने लगी और घर के एक अन्य कमरे में रखी बिचाली में भी आग पकड़ ली. बिचाली में आग पकड़ते ही लपटें और तेज हो लगी. हो-हल्ला सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और आग बुझाने में जुट गये. चार से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक घर के अंदर रखे चावल, गेहूं, कपड़े, बर्तन समेत कई सामान जल कर राख हो चुके थे. घटना में घर को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है. घर में कई जगह दरारें आ गयी है. खरसान मुखिया मो. मकसूद ने प्रशासन से भुक्तभोगी को आर्थिक मदद की गुहार लगायी है.
थाना प्रभारी ने लिया जायजा
आग लगने की सूचना पर थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा व सअनि संदीप कुजूर घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
आग बुझाने में लगा था मो. इलियास
मो. इलियास आग बुझाने कमरे में घुसा था. संभवत: कमरे में दम घुटने से वह बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गयी. मो. इलियास के मरने की जानकारी परिजनों को तब लगी जब आग बुझाने के बाद घर से जले बिचाली को साफ किया जा रहा था. इस घटना से पूरे परिवार में मातम है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version