गिरिडीह. भाजपा शासन में गरीबों को लगातार हाशिये पर धकेला जा रहा है. एक तरफ साजिश कर सांप्रदायिक उन्माद और उपद्रव फैलाया जा रहा है. वहीं कोयला चोरी रोकने के नाम पर गरीब मजदूरों को प्रताड़ित कर उन्हें रोजी-रोटी के अधिकार से वंचित किया जा रहा है.
यदि कोयला चोरी रोकने के नाम पर गरीबों पर कार्रवाई बंद नहीं की गयी तो रोजगार दो- नहीं तो कोयला मजदूरी का अधिकार दो आंदोलन चलाया जायेगा. उक्त बातें माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव ने कही. श्री यादव गुरुवार को टिकोडीह व मकपिटो में बैठक को संबोधित कर रहे थे. माले नेता राजेश सिन्हा व शाहनवाज खान ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार केंद्र व राज्य में बनी है, गरीबों का जीना दूभर हो गया है. इस क्षेत्र से लाखों टन कोयला हर वर्ष निकाला जाता है लेकिन इस अनुपात में स्थानीय मजदूरों को रोजगार नहीं दिया जाता. वहीं कुछ सफेदपोश खुलेआम कोयला तस्करी कराते हैं.
मौके पर महावीर मरांडी, मो. युनूस, बबलू दास, मो. शमीम, ओमीलाल दास, नोखलाल दास, अब्बास अंसारी, दिलीप कुमार, नरेश कुमार साव, नंदलाल साव, राजेश कुमार साव, देव कुमार साव, गुही गोप, जगदीश साव, महेंद्र कुमार साव, रूपलाल साव, जितेंद्र दास, कलीम अंसारी, मंटू दास, भीम दास, निसार अंसारी, खुर्शीद अंसारी, शहजाद अंसारी, बुधन दास, मो. सकूर अंसारी आदि मौजूद थे.