हादसे में चाचा-भतीजा की मौत, भीड़ ने गाड़ी को फूंका, पुलिस पर पथराव

अनियंत्रित पिकअप वैन ने चार को कुचला, गंभीर हालत में दो रांची रेफर जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर चित्तरडीह गांव के पास घटी घटना दो किलोमीटर दूर पीछा कर ग्रामीणों ने वाहन को पकड़ा डोरंडा. जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर चित्तरडीह गांव के पास गुरुवार सुबह 11 बजे अनियंत्रित बोलेरो पिकअप वैन ने दो युवक और दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 9:03 AM
अनियंत्रित पिकअप वैन ने चार को कुचला, गंभीर हालत में दो रांची रेफर
जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर चित्तरडीह गांव के पास घटी घटना
दो किलोमीटर दूर पीछा कर ग्रामीणों ने वाहन को पकड़ा
डोरंडा. जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर चित्तरडीह गांव के पास गुरुवार सुबह 11 बजे अनियंत्रित बोलेरो पिकअप वैन ने दो युवक और दो बच्चों को रौंद दिया. जिसमें दो मौत हो गयी, वहीं दो की हालत गंभीर है.
घटना से आक्रोशित लोगों ने वैन को आग के हवाले कर दिया. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की झड़प हो गयी. भीड़ के पथराव से पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया. पुलिस ने सख्त रुख अपनाया तो लोग शांत हुए. मृतकों में उपेंद्र साव(27) व उसका भतीजा राहुल साव(7) शामिल हैं. वहीं घायलों में किशोरी साव (30) व मनोहर साव(10) शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को धनवार रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है.
पांच घंटे जाम रखी सड़क : इधर, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने पांच घंटे तक जमुआ-कोडरमा सड़क को जाम रखा. मुआवजा का आश्वासन मिलने के बाद जाम हटा. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और चालक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त किया.

Next Article

Exit mobile version