जहर से मजदूर की मौत
गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के हडवाडीह निवासी छोटी रजक (45) की मौत जहर के कारण शनिवार की रात को हो गयी. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. उसके शव पोस्टमार्टम कराने आये चचेरे भाई कामेश्वर रजक ने बताया कि कामेश्वर गिरिडीह शहर में मजदूरी करता था. शनिवार रात को लौटा ताे […]
गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के हडवाडीह निवासी छोटी रजक (45) की मौत जहर के कारण शनिवार की रात को हो गयी. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. उसके शव पोस्टमार्टम कराने आये चचेरे भाई कामेश्वर रजक ने बताया कि कामेश्वर गिरिडीह शहर में मजदूरी करता था. शनिवार रात को लौटा ताे मुंह से झाग आने लगा और बेहोश हो गया.
करीब 11 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सक ने शरीर में जहर होने की बात कह कर रिम्स(रांची) रेफर कर दियार इनकी गंभीर स्थिति को देख रांची रिम्स रेफर कर दिया. परिजन उन्हें रांची ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि रात करीब 12 बजे उसने दम तोड़ दिया. लिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.