बिरनी : सरकारी तालाब पर लगी भू-माफियाओं की नजर
बिरनी : बिरनी थाना के पलोंजिया में लगभग 11 एकड़ जमीन पर बने सरकारी तालाब पर भू माफियाओं की नजर लग गयी है. तालाब पर कब्जा करने और इसकी जमीन बेचने को लेकर जेसीबी मशीन से कई जगह बुनियाद कटवायी जा रही है. हालांकि पलोंजिया के स्थानीय ग्रामीणों और किसानो के विरोध के कारण फिलहाल […]
बिरनी : बिरनी थाना के पलोंजिया में लगभग 11 एकड़ जमीन पर बने सरकारी तालाब पर भू माफियाओं की नजर लग गयी है. तालाब पर कब्जा करने और इसकी जमीन बेचने को लेकर जेसीबी मशीन से कई जगह बुनियाद कटवायी जा रही है. हालांकि पलोंजिया के स्थानीय ग्रामीणों और किसानो के विरोध के कारण फिलहाल तालाब पर कब्जा करने के प्रयास पर रोक लग गयी है. ग्रामीणों ने तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर बिरनी अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है. बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय से लगभग एक किलोमीटर एवं बिरनी थाना मुख्य मार्ग के पास स्थित तालाब की खाली जमीन करोड़ों रुपये मूल्य की है. इसे कब्जा कर बेचने के लिए भू माफिया पूरी ताकत लगा रहे हैं.
क्या कहते है ग्रामीण : ग्रामीण गोपाल पंडित और मुंशी विश्वकर्मा ने बताया कि तालाब वर्षों पूर्व बना है. इससे सैकड़ों एकड़ जमीन की सिंचाई की जाती है. तालाब के अतिक्रमण से पलोंजिया गांव के सैकड़ों किसान के सामने सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. बिरनी सीओ को आवेदन दिया गया है. तालाब अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे. किसी सूरत में तालाब बेचने नहीं दिया जायेगा. स्थानीय निवासी सह पंसस सुखदेव राम ने बताया कि तालाब से सैकड़ों एकड़ में धान की खेती होती है. दुर्गा पूजा व सरस्वती पूजा आदि के दौरान यहां प्रतिमा विसर्जित की जाती है.