भू-माफिया से तालाब को बचाने का ग्रामीणों ने लिया निर्णय

बिरनी के पलोंजिया में ग्रामीणों ने की बैठक पलोंजिया-बिराजपुर के बीच स्थित तालाब सर्वे खतियान में बांध तालाब का जिक्र है बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र स्थित मुख्य मार्ग के पलोंजिया में लगभग 11 एकड़ जमीन पर बने सरकारी तालाब को भूमाफिया से बचाने के लिए ग्रामीण आगे आये हैं. इसे लेकर गुुरुवार को ग्रामीणों, मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 8:32 AM
बिरनी के पलोंजिया में ग्रामीणों ने की बैठक
पलोंजिया-बिराजपुर के बीच स्थित तालाब सर्वे खतियान में बांध तालाब का जिक्र है
बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र स्थित मुख्य मार्ग के पलोंजिया में लगभग 11 एकड़ जमीन पर बने सरकारी तालाब को भूमाफिया से बचाने के लिए ग्रामीण आगे आये हैं. इसे लेकर गुुरुवार को ग्रामीणों, मुखिया प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य व माले नेताओं ने पलोंजिया हाट-बाजार मैदान में बैठक की.उपस्थित लोगों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि किसी भी कीमत पर सरकारी तालाब को भूमाफियाओं को अतिक्रमण करने या बेचने नहीं दिया जायेगा. लोगों ने कहा कि पलोंजिया-बिराजपुर के बीच स्थित तालाब सर्वे खतियान में बांध तालाब का जिक्र है और वर्षों से इस तालाब से किसान खेती करते आ रहे है.
पलोंजिया बाजार बिरनी का प्रमुख बाजार है. बाजार के व्यापारी इस तलाब का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. यहां के मवेशियों की प्यास इसी तालब से बुझती है तथा पलोंजिया दुर्गा मंडप की दुर्गा की प्रतिमा तथा दर्जनों गांवों की सरस्वती की प्रतिमा का भी विसर्जन यहां होता है, लेकिन कुछ तालाब की जमीन को हड़पने की नीयत से अतिक्रमण की साजिश कर रहे हैं. बैठक में ग्रमीणों ने आक्रोश वक़्त करते हुए अंचलाधिकारी को आवेदन सौंपा. इसमें अल्टीमेटम दिया कि प्रशासन तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप कर अतिक्रमण कर रहे लोगों पर कार्रवाई करें और तलाब को बचायें, नही तो ग्रमीण सड़कों पर उतरेंगे. बैठक में बैठक में माले नेता सीताराम सिंह, रामू बैठा, मुंशी विश्वकर्मा, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साव, पूर्व मुखिया मुकेश मोदी, गोपाल पंडित, सीता राम पंडित, रमण पंडित, भोला पंडित, चंद्रकांत प्रसाद वर्मा, रामू महतो, भरत दास, चुरामन दास, मनोज प्रसाद वर्मा, इदरीस अंसारी, खाजो मियां, बजरंगी प्रसाद वर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version