सौर ऊर्जा से रोशन होगा बगोदर

बगोदर : मोमेंटम झारखंड के तहत बगोदर-सरिया को सौर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. कैलिफोर्निया (यूएसए) की कंपनी ओप्टिमस एनर्जी सिस्टम इंटरनेशनल से राज्य सरकार का एमओयू भी हो चुका है. शनिवार को बगोदर पहुंचे कंपनी के सीनियर वाइस चेयरमैन मंतोष शर्मा ने यह जानकारी पत्रकारों को दी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 9:22 AM
बगोदर : मोमेंटम झारखंड के तहत बगोदर-सरिया को सौर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. कैलिफोर्निया (यूएसए) की कंपनी ओप्टिमस एनर्जी सिस्टम इंटरनेशनल से राज्य सरकार का एमओयू भी हो चुका है. शनिवार को बगोदर पहुंचे कंपनी के सीनियर वाइस चेयरमैन मंतोष शर्मा ने यह जानकारी पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कोनार नहर का निर्माण कार्य पूरा हाेने पर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन किया जायेगा. इससे 20 से 30 मेगावाट बिजली का उत्पादन होने की संभावना है.
इसे लेकर श्री शर्मा ने कोनार नहर निर्माण का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लेकर झारखंड सरकार से हुए एमओयू में उक्त इलाके में निर्बाध बिजली बहाल किये जाने की बात है़ वहीं इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने भी पहल की है. श्री राय ने इस प्रोजेक्ट को बगोदर इलाके में लगाने के लिए बात कही है़
हालांकि बिजली विद्युत नियंत्रण बोर्ड की ओर से इस प्रोजेक्ट को अभी हरी झंडी नहीं मिली है. मौके पर मौजूद भाजयुमो के जिलाअध्यक्ष आशिष कुमार बोर्डर ने कहा इस प्लांट के लगने से यहां के लोगों को सुचारू रूप से बिजली मिल पायेगी. प्रोजेक्ट को लाने में मुख्यमंत्री रघुवर दास व कोडरमा सांसद रवींद्र कुमार राय का योगदान रहा. मौके पर अरविंद कुमार, भाजपा के सुधीर सिंह, गोल्डेन जायसवाल, किशुन यादव समेत अन्य उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version