जहर खाने से छात्रा की मौत
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के घुठिया गांव की घटना प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में दसवीं की थी छात्रा गिरिडीह/बेंगाबाद : जहर खाने से एक किशाेरी की मौत हो गयी. शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के घुठिया गांव की है. मृतक के पिता बलराम राणा ने बताया कि उनकी […]
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के घुठिया गांव की घटना
प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में दसवीं की थी छात्रा
गिरिडीह/बेंगाबाद : जहर खाने से एक किशाेरी की मौत हो गयी. शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के घुठिया गांव की है. मृतक के पिता बलराम राणा ने बताया कि उनकी पुत्री अंजू कुमारी (16) की मौत जहर खाने से हुई है. घटना का क्या कारण है उन्हें पता नहीं है. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह वह घर से काम करने गिरिडीह चले गये. उनकी पत्नी सहिया करती है. वह भी काम करने घर से निकल गयी. इसी दौरान घर में उनकी पुत्री ने जहर खा लिया.
घटना की सूचना उन्हें तब मिली जब उसकी बेटी बेहोश हो गयी. सूचना पर इलाज के लिए आनन फानन में अंजू को बेंगाबाद ले जाया गया. वहां उनकी गंभीर स्थिति को देख उसे गिरिडीह रेफर कर दिया. गिरिडीह सदर अस्पताल में करीब दोपहर के एक बजे अंजू को भर्ती किया गया. सदर अस्पताल में इलाज शुरू हुआ था कि उसकी मौत हो गयी. बताया कि मृतका बेंगाबाद प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में दसवीं की छात्रा थी