Advertisement
बिजली कर रही परेशान, गरमी ले रही जान
संकट. पारा 40 के पार, सुबह आठ बजे ही धूप की तपिश होने लगी है तेज, बच्चे पड़ रहे बीमार एक तो उमस भरी गरमी, पारा 40 के पार, ऊपर से बिजली संकट. गिरिडीह वासी इससे त्रस्त हैं. गरमी के कारण डिहाइड्रेशन, उल्टी, दस्त जैसी समस्याएं बच्चों और बुजुर्गों को होने लगी हैं. वहीं लू […]
संकट. पारा 40 के पार, सुबह आठ बजे ही धूप की तपिश होने लगी है तेज, बच्चे पड़ रहे बीमार
एक तो उमस भरी गरमी, पारा 40 के पार, ऊपर से बिजली संकट. गिरिडीह वासी इससे त्रस्त हैं. गरमी के कारण डिहाइड्रेशन, उल्टी, दस्त जैसी समस्याएं बच्चों और बुजुर्गों को होने लगी हैं. वहीं लू के थपेड़े और गर्म हवा लोंगों का दम निकाल रही है.
गिरिडीह : बढ़ते पारा और धूप की तपिश से हर आम और खास परेशान है. सुबह आठ बजे ही धूप झुलसाने लगती है. घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही लोग बाहर निकलना मुनासिब समझ रहे हैं . सोमवार को जिले का तापमान 40 ड्रिगी से ऊपर था. इसका असर बाजार पर भी देखने को मिला. दोपहर होते-होते बाजार में सन्नाटा पसर जा रहा है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम ही रहती है. शाम होने के बाद बाजार में चहल-पहल शुरू होती है.
बच्चों का बुरा हाल
प्रशासन ने 6.30 से लेकर पूर्वाह्न 11.00 बजे तक स्कूल संचालन का आदेश दे रखा है. सुबह तो बच्चे घर से स्कूल तक पहुंच जाते हैं, लेकिन छुट्टी के बाद लौटते समय उनकी हालत खराब हो जाती है. कई बच्चों को उल्टी,दस्त और चक्कर की शिकायत होने लगी है.
इस कारण बच्चों के अलावा उनके अभिभावक भी परेशान हैं. कई ने तो बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है . कई स्वंयसेवी संगठनों ने प्रचंड गर्मी के मद्देनजर स्कूल में गर्मी की छुट्टी देने की मांग भी कर रखी है. 19 मई से स्कूलों में छुट्टी होने वाली है. इधर, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने गरमी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement