थाना प्रभारी समेत आठ की मौत

ब्लैक मंडे. बेंगाबाद, निमियाघाट और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुईं सड़क दुर्घटनाएं सोमवार का दिन गिरिडीह के लिए काला साबित हुआ. सड़क हादसों में बेंगाबाद निवासी दारोगा समेत आठ लोगों की मौत हो गयी. घटनाएं बेंगाबाद, निमियाघाट और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटीं. इन घटनाओं से इलाके में मातम पसरा हुआ है. बेंगाबाद. गिरिडीह-मधुपुर मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 8:34 AM
ब्लैक मंडे. बेंगाबाद, निमियाघाट और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुईं सड़क दुर्घटनाएं
सोमवार का दिन गिरिडीह के लिए काला साबित हुआ. सड़क हादसों में बेंगाबाद निवासी दारोगा समेत आठ लोगों की मौत हो गयी. घटनाएं बेंगाबाद, निमियाघाट और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटीं. इन घटनाओं से इलाके में मातम पसरा हुआ है.
बेंगाबाद. गिरिडीह-मधुपुर मुख्य मार्ग पर झलकडीहा के पास सड़क हादसे में लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) के थाना प्रभारी महेश प्रसाद (50) समेत चार लोगों की मौत हो गयी. साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में थानेदार के अलावा बेंगाबाद के छोटकी खरगडीहा निवासी सुरेश प्रसाद कुशवाहा (48), राजेश कुमार वर्मा (30) एवं साहेबगंज के सकरी गली, समसा नाला निवासी चालक सिकंदर कुमार मंडल (23) शामिल हैं. वहीं घायलों में छोटकी खरगडीहा के देवेंद्र साव व सुरेश साव घायल शामिल हैं. दोनों घायलों को धनबाद रेफर किया गया है. दारोगा महेश प्रसाद बेंगाबाद प्रखंड के बिझैया गांव के रहनेवाले थे.
कैसे घटी घटना : बेंगाबाद प्रखंड के छोटकी खरगडीहा निवासी घनश्याम पंडित के पुत्र ज्योतिष कुमार की बाारात रविवार रात देवघर के पातर गांव गयी थी.
रात 2.30 बजे ही बरात में गये थानेदार महेश अपनी बोलेरो (जेएच 11एम 8625) से छोटकी खरगडीहा लौट रहे थे. उनके साथ वाहन में चालक समेत छह लोग सवार थे. सुबह करीब तीन बजे झलकडीहा के पास चालक सिकंदर मंडल का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो सड़क किनारे महुआ के पेड़ से जा टकरायी.
पीछे से आ रहे बरातियों ने निकाली लाश
घटना के बाद बोलेरो के पीछे से आ रहे अन्य बराती भी पहुंचे तो कोहराम मच गया. आनन-फानन में अन्य रिश्तेदार भी पहुंच गये. सभी ने मिलकर बोलेरो में फंसे लोगों को निकाला. महेश के भतीजा मनोज प्रसाद वर्मा ने बताया कि वाहन काफी तेज रफ्तार से पेड़ से टकराया था, जिस कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गये थे. वाहन पर सवार घायलों को निकालने में एक घंटा से अधिक का समय लगा. वाहन के सभी दरवाजों को तोड़कर घायलों को निकाला गया. सभी को बराती वाहनों से ही सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने चारों को मृत घोषित कर दिया. इधर सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गयी और वाहन को जब्त कर लिया. आशंका जतायी जा रही है कि चालक को झपकी आने के कारण दुर्घटना घटी.
वाहन को किया गया जब्त : डीएसपी
डीएसपी विजय आशिष कुजूर ने कहा कि पेड़ से बोलेरो टकराने से चार लोगों की मौत हुई है. मृतकों में लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी महेश प्रसाद भी शामिल हैं. घटना के बाद वाहन को जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version