उपायुक्त ने की मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा
दिशा एप्प से एमडीएम का डाटा भेजने का निर्देश
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर एमडीएम की समीक्षा की. सभी स्कूलों से एमडीएम का डाटा दिशा एप्प में मंगाने का निर्देश दिया. कहा कि प्रखंड स्तर पर कितने स्कूलों में एमडीएम बंद रहा और किस कारण से वहां एमडीएम संचालित नहीं किया गया, इसका अवलोकन बीइइओ, बीपीओ व सीआरपी करेंगे.
अवलोकन के बाद अगर यह पता चलता कि स्कूलों में एमडीएम बंद है तो समस्या सुलझाने का प्रयास करेंगे. किसी भी कीमत पर स्कूलों में एमडीएम बंद नहीं रहना चाहिए. डीसी ने कहा कि अकारण अगर कोई एमडीएम बंद रखता है तो वैसी समितियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें और कार्रवाई से जिला को अवगत करायें. डीसी ने कहा कि प्रत्येक दिन जिला स्तर पर एमडीएम सेल में बैठकर अधिकारी मॉनीटरिंग करेंगे और बीइइओ तथा बीपीओ अपने प्रखंड का एमडीएम स्टेटस रिपोर्ट का अवलोकन करेंगे. डीसी ने कहा कि एमडीएम संचालित कराने की जिम्मेवारी बीइइओ, बीपीओ व सीआरपी पर है.
यह सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है. इसके संचालन में अधिकारी सजग रहें. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह, एडीपीओ पीयूष कुमार, एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा, जिला लेखा पदाधिकारी सुनील कुमार समेत सभी प्रखंडों के बीइइओ भी मौजूद थे.