profilePicture

बालू घाट के गड्ढे में डूब कर बच्चे की मौत

सरिया थाना क्षेत्र स्थित बराकर नदी घाट की घटना आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क सरिया : सरिया थाना क्षेत्र स्थित बराकर नदी में बने गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे की है. बागोडीह कोलहरिया गांव निवासी आठ वर्षीय तारिक जमील अपनी मां के साथ बराकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 8:11 AM
सरिया थाना क्षेत्र स्थित बराकर नदी घाट की घटना
आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क
सरिया : सरिया थाना क्षेत्र स्थित बराकर नदी में बने गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे की है. बागोडीह कोलहरिया गांव निवासी आठ वर्षीय तारिक जमील अपनी मां के साथ बराकर नदी नहाने गया था. यहां बालू घाट में जेसीबी से बालू उठाव को लेकर गड्ढा किया गया है, जिसमें पानी भरा हाेने के कारण स्थानीय लोग स्नान करते हैं. स्नान के दौरान बच्चा अचनाक गहरे पानी में चला गया और मां देखती रह गयी.
हल्ला करने पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे और बच्चे को निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बागोडीह-भरकट्ठा मोड़ को 11.30 बजे से जाम कर दिया. लाेगों का कहना था कि जेसीबी से बालू घाटों पर जहां-तहां गड्ढे बना दिये गये हैं, इसी करण हादसा हुआ है. सूचना मिलते ही बगोदर-सरिया के एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा, अंचल पुलिस इंस्पेक्टर कपिलदेव पोद्दार पहुंचे और लोगों को समझाया. तब जाकर 12.30 बजे जाम हटा.

Next Article

Exit mobile version