एक जुलाई से लागू होगा जीएसटी : दयाल

गिरिडीह : वाणिज्य कर विभाग की ओर से मंगलवार को विवाह भवन में जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन किया गया.सेमिनार में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों व सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा जीएसटी का निबंधन, माइग्रेशन, विवरणी व अन्य संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गयी. मौके पर उपस्थित वाणिज्य कर उपायुक्त शंकर दयाल ने कहा कि एक जुलाई से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 8:34 AM

गिरिडीह : वाणिज्य कर विभाग की ओर से मंगलवार को विवाह भवन में जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन किया गया.सेमिनार में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों व सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा जीएसटी का निबंधन, माइग्रेशन, विवरणी व अन्य संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गयी. मौके पर उपस्थित वाणिज्य कर उपायुक्त शंकर दयाल ने कहा कि एक जुलाई से संभवत: पूरे देश में जीएसटी लागू होने जा रहा है. इससे संबंधित जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से यह सेमिनार आयोजित किया गया है. ताकि नयी पद्धति लागू होने से व्यवसायियों को परेशानी न हो.

वाणिज्य कर पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जीएसटी से संबंधित कई महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी व व्यवसायियों की सुविधा व परेशानियों के निराकरण के लिए उपाय भी बताये. कार्यक्रम में वाणिज्य कर पदाधिकारी रजनिश कुमार शमद, अधिवक्ता चंदन कुमार सिन्हा, पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, राजीव कुमार सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा, राजेश कुमार साव, सुदीप गुप्ता, रविशंकर सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव निर्मल झुनझुनवाला, विकास खेतान, नेमीचंद जैन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version