7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक सप्ताह में दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना

बेंगाबाद : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग के झलकडीहा के पास हुई सड़क दुर्घटना में दारोगा सहित चार लोगों की मौत की घटना अभी लोग भूले भी नहीं थे कि मंगलवार को पुनः सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. बता दें कि गत आठ मई को बरात से […]

बेंगाबाद : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग के झलकडीहा के पास हुई सड़क दुर्घटना में दारोगा सहित चार लोगों की मौत की घटना अभी लोग भूले भी नहीं थे कि मंगलवार को पुनः सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
बता दें कि गत आठ मई को बरात से लौटने के क्रम में झलकडीहा के पास एक बोलेरो पेड़ से टकरा गयी थी, जिसमें बेंगाबाद के बिझैया निवासी दारोगा महेश प्रसाद वर्मा सहित चार लोगों की मौत हो गयी एक अन्य घायल की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी. वहीं चार दिन पूर्व बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग के कर्णपुरा के पास साइकिल सवार तेलोनारी के उमाशंकर सिंह की भी सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. एक सप्ताह के अंदर 10 लोगों की हुई मौत की घटना से लोग सदमे में हैं. मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा, समाजसेवी सुभाष राणा ने छोटकी खरगडीहा चौक पर पुलिस चेक पोस्ट की मांग की है. इनका कहना है कि पुलिस चौकी बनने से वाहनों की रफ्तार पर भी रोक लगेगी.
बेंगाबाद. सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. यहां जानकारी मिली कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
इसपर परिजन आक्रोशित हो गये और सुबह 6.30 में सड़क के बीचों बीच बैठ कर बेंगाबाद-चतरो सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम होने के बाद बेंगाबाद बीडीओ मो असलम थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. परिजन मुआवजा की मांग भी कर रहे थे. बाद में बेंगाबाद बीडीओ ने जमुआ बीडीओ से फोन पर संपर्क कर घटना की जानकारी दी. बीडीओ ने पीड़ित परिजनों को 20-20 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया. इसके बाद सुबह 10.30 में जाम हटा. इस दौरान बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग के दोनों ओर ट्रक, हाइवा की लंबी लाइन लग गयी.
वाहन में मांस देख फैला आक्रोश : इस दौरान पिकअप वैन(जिससे हुआ हादसा) पर प्रतिबंधित मांस होने की सूचना लोगों को मिली तो लोग आक्रोशित हो गये. लोग पुलिस-प्रशासन को खरी-खोटी सुनाने लगे. बताया जाता है घटना के बाद पिकअप वैन को लेकर चालक ने भागने का प्रयास किया और थोड़ी दूर तक वाहन को ले भी गया, लेकिन चारों ओर से लौगों को दौड़ता देख वह वाहन को छोड़ कर भाग निकला. वैन के रुकते ही लोग पहुंचे.
वाहन पर ऊपर से मछली का कैरेट लदा था, जिससे लोगों को लगा कि मछली है, लेकिन घटना के बाद भीड़ ने वाहन के ऊपर लगे तिरपाल को खोला तो उसमें मांस दिखा. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण होने लगी. पुलिस ने स्थिति को भांपा और मांस लदे वाहन को थाना भिजवाया.
बाद में वाहन में मिले कागजात की जांच की गयी तो पता चला कि वाहन गया के बाराचट्टी का है. लोगों का कहना है कि मांस को बिहार से ही लाया जा रहा था और बंगाल में खपाने की तैयारी की गयी थी. इधर मांस किस जानवर का है इसकी सत्यता की जांच भी शुरू कर दी गयी है. पशु चिकित्सक जयानंद सिंह की देखरेख में मांस के सैंपल को जांच के लिए रांची भेजा गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel