7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने की थी पूर्व पंसस की हत्या

वारदात. गला रेता, बाइक में लगायी आग, पुलिस मुखबिरी का आरोप सोमवार की शाम को पीरटांड़ प्रखंड स्थित चिलगा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य शमशेर जंगी की हत्या का खुलासा हो गया है. इस घटना में नक्सलियों का हाथ होने की बात सामने आ रही है. पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड स्थित चिलगा के पूर्व पंचायत […]

वारदात. गला रेता, बाइक में लगायी आग, पुलिस मुखबिरी का आरोप
सोमवार की शाम को पीरटांड़ प्रखंड स्थित चिलगा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य शमशेर जंगी की हत्या का खुलासा हो गया है. इस घटना में नक्सलियों का हाथ होने की बात सामने आ रही है.
पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड स्थित चिलगा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य शमशेर जंगी(45) की हत्या नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने की थी. नक्सली दस्ते ने गला रेत ने के बाद उसकी बाइक को भी जला दिया.
घटना को सोमवार की शाम लगभग पांच बजे खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़को पंचायत के केंदुआडीह एवं बोदरो की सीमा के बीच अंजाम दिया गया. खबर पाकर मंगलवार की सुबह 11 बजे खुखरा थाना प्रभारी अनिल उरांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा. शव के पास नक्सलियों ने कई पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें शमशेर पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा पोस्टर में पुलिस के प्रभाव में आकर ठेकेदारों से साठगांठ रखने वाले को सजा दो, ऑपरेशन ग्रीन हंट को ध्वस्त करो, ऑपरेशन ग्रीन हंट का मुंहतोड़ जवाब दो समेत कई नारे लिखे हुए हैं.
पेटी कॉन्ट्रेक्ट में करा रहा था सड़क का काम: हरदीबेड़ा से लेकर जीतपुर तक लगभग छह किलोमीटर तक बन रही सड़क जो गिरिडीह एवं धनबाद जिले को जोड़ती है. उस सड़क में शमशेर पेटी काॅन्ट्रेक्ट में काम करवा रहा था. प्रतिदिन देर शाम तक काम करवाकर अपने निवास स्थान पचंबा निकल जाता या फिर अपने ससुराल खरपोका में रुक जाता था. सोमवार को भी शमशेर सड़क में गार्डवाल का काम करवा रहा था. इसी बीच सोमवार की शाम लगभग पांच बजे नक्सलियों का दस्ता पहुंच गया और शमशेर की हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत है. स्थानीय लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
अपनी व्यवहार कुशलता से चर्चित थे शमशेर
चिलगा पंचायत का पंचायत समिति सदस्य रह चुका शमशेर जंगी अपने व्यवहार कुशलता के कारण इलाके में चर्चित थे. मूल रूप से गिरिडीह के पचंबा निवासी शमशेर का ननिहाल पीरटांड़ स्थित चिलगा पंचायत के पंदनाटांड़ था.उसकी शादी खरपोका में हुई थी. वह पीरटांड़ के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष भी रहे, आजसू में शामिल हो गये.
वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में चिलगा पंचायत से भारी मतों से पंचायत समिति सदस्य चुने गये. पंसस रहते 2015 में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. वहीं पंचायत चुनाव में चिलगा से मुखिया पद के लिए भी चुनाव लड़ा और तीसरे स्थान पर रहे. आमलोगों में जंगी भाई के नाम से प्रसिद्ध शमशेर ने प्रखंड में चल रही कई विकास योजनाओं को पूरा करने के लिये पेटी कॉन्ट्रेक्ट भी ले रखा था. पिछले कुछ वर्षों में जंगी ने पीरटांड़ में कई सड़को का काम भी कराया.
सुबह 10 बजे निकला था घर से
शमशेर अपने पीछे पत्नी के अलावे बेटी इशरत और बेटा जमशेर उर्फ़ अब्दुल को छोड़ गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद शमशेर जंगी के मुहल्ला पचंबा से कापुी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक का पुत्र जमशेर उर्फ अब्दुल फफक-फफक कर रोने लगा, जिससे माहौल ग़मगीन हो गया. अब्दुल ने बताया कि अब्बा सोमवार सुबह 10 बजे घर से निकले. दोपहर 2:42 मोबाइल पर उनसे बात भी हुई. उसने बताया कि पिता की हत्या की जानकारी मंगलवार की सुबह प्रभात खबर पढ़ने के बाद मिली. बताया कि जिस सड़क का निर्माण कार्य करा रहे थे, उसका संवेदक गिरिडीह का रहनेवाला है.
शमशेर की हत्या नक्सलियों ने की है. घटना में कौन-कौन नक्सली शामिल थे, इसकी जानकारी ली जा रही है.
अनिल उरांव, थाना प्रभारी, खुखरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें