जानिए…किसकी शादी रुकवाने डीसी के पास पहुंची स्कूली छात्रा

शादी रुकवाने डीसी के पास पहुंची स्कूली छात्रा डीसी साथ लेकर गये थाना मामला िगरिडीह शहर के बरमसिया मुहल्ले का सर जेसी बोस विद्यालय में 10वीं की छात्रा है किशोरी काउंसेलिंग के बाद छात्रा को माता-पिता के साथ भेजा गिरिडीह : कहने को तो हम 21वीं शताब्दी में पहुंच गये हैं, लेकिन आज भी बाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 9:02 AM
शादी रुकवाने डीसी के पास पहुंची स्कूली छात्रा
डीसी साथ लेकर गये थाना
मामला िगरिडीह शहर के बरमसिया मुहल्ले का
सर जेसी बोस विद्यालय में 10वीं की छात्रा है किशोरी
काउंसेलिंग के बाद छात्रा को माता-पिता के साथ भेजा
गिरिडीह : कहने को तो हम 21वीं शताब्दी में पहुंच गये हैं, लेकिन आज भी बाल विवाह जैसी कुरीतियां समाज को घेरे हुए हैं. हालांकि अब कई जगहों पर इसका विरोध शुरू हो गया है.
एेसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया. गिरिडीह शहर के बरमसिया मुहल्ले की एक 14 वर्षीय छात्रा सुबह नौ बजे से उपायुक्त आवास के पास बैठी थी. जब डीसी उमाशंकर सिंह अपने कार्यालय से दोपहर दो बजे आवास पहुंचे तो उन्होंने किशेारी को देख गाड़ी रुकवायी और उसे पूछताछ की. रोते हुए उसने बताया कि वह अभी पढ़ना चाहती है और उसके माता-पिता उसकी शादी कराना चाहते हैं. लड़की ने बताया कि वह अभी नाबालिग है. वह सर जेसी बोस विद्यालय में 10वीं की छात्रा है.
यह सुनकर डीसी उसे अपने साथ थाना ले गये. पुलिस अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि बच्ची के अभिभावकों को बुलाकर उन्हें समझाया जाये और यदि नाबालिग की शादी कराने का मामला सामने आता है तो अभिभावकों से भी सख्ती से पेश आयें. उन्होंने छात्रा को आश्वस्त किया कि वह नाबालिग है, ऐसे में अभिभावक उसकी शादी अभी नहीं करवा सकते. कहा कि बेफिक्र होकर अपनी पढ़ाई करो.
थाना में बच्ची को नाश्ता कराया गया. इसके बाद डीसी चले गये. उपायुक्त के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारियों ने बच्ची के माता-पिता को बुलवाया और उनकी काउंसेलिंग की इसके बाद नाबालिग की शादी नहीं करने की हिदायत देकर सभी को घर भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version