गिरिडीह : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आठ की गयी जान

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात व बुधवार को हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटना में कुल आठ लोगों की जान चली गयी है. वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गये है. पहली घटना बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा के पास मंगलवार की रात को घटी. यहां तेज रफ्तार से आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 5:21 PM

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात व बुधवार को हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटना में कुल आठ लोगों की जान चली गयी है. वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गये है. पहली घटना बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा के पास मंगलवार की रात को घटी. यहां तेज रफ्तार से आ रही एक इंडिगो वाहन ने खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी.

जिसके बाद वाहन में सवार दो लोगों की जान चली गयी. दोनों मृतक युवक हजारीबाग के रहनेवाले हैं. एक की पहचान हजारीबाग के कोर्रा निवासी 35 वर्षीय रमेश कुमार पासवान तो दूसरे की पहचान खपरिवां निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार साव के रूप में की गयी.

घटना की सूचना पर बगोदर थाना प्रभारी राजीव कुमार दलबल के साथ पहुंचे और शव को जब्त कर मामले की जानकारी मृतक के घरवालों को दी. सूचना पर रमेश के पड़ोसी आनंद कुमार के साथ कई लोग पहुंचे और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल गिरिडीह लाया गया. आनंद ने बताया कि रमेश व संतोष ड्राइवर थे और इंडिका सीएस से मालिक को छोड़ने धनबाद गये थे. धनबाद से दोनों वापस घर आ रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया.

वहीं दूसरी घटना एनएच टू पर डुमरी थाना अंतर्गत कुलगो के पास हुई. यहां सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. सभी मृतक पश्चिमी बंगाल के मेदनीपुर जिला के रहने वाले थे. घटना के बारे में बताया जाता है कि सभी मृतक व घायल मारूती वेन पर सवार होकर मेदनीपुर से गया की ओर पिंड दान करने के लिए निकले थे.

इसी दौरान गिरिडीह जिला अंतर्गत डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो के निकट एक लाईन होटल के समीप खङे एक ट्रक में वैन ने धक्का मार दिया. इस घटना में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतक में एक महिला और चार पुरूष हैं. वहीं तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं जिनका ईलाज डुमरी के एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है.

घटना इतनी भयावह थी कि वेन के परखच्चे उङ गये. घटना के बाद डुमरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को बेहतर ईलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. इस संबंध में डुमरी के एसडीपीओ अरविंद विन्हा ने बताया कि सभी मृतक मेदनीपुर से गया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है.

उन्होंने कहा कि तत्काल सभी घायलों का इलाज करवाया जा रहा है. वहीं तिसरी घटना गांवां थाना क्षेत्र के पिहरा के बाराडीह के आगे घाटी के पास हुई. यहां हाइवा की चपेट में आने से एक महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी तथा पांच लोग घायल हो गये.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला एक सवारी गाड़ी से ढाब जंगल में ढिबरा चुनने के लिए जा रही थी तभी खेरडा मोड़ के आगे घाटी में एक हाइवा ने गाड़ी के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक महिला साबो देवी पति केदार तुरी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. लेकिन ड्राईवर हाइवा को ले भागने में कामयाब हो गया. सुचना मिलते ही पिहरा पिकेट के प्रभारी तथा गांवां थाना से संदीप कुजूर अपने दल बल के साथ पहुंचे और शव को जब्त किया.

Next Article

Exit mobile version