जांच में गलत मिली जनसंवाद की शिकायत

चतरो पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पुरनिगड़िया व मनकडीहा का मामला पोषाहार वितरण नहीं किये जाने की थी शिकायत जांच के दौरान बुलाने पर नहीं आया शिकायतकर्ता देवरी : मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में प्राप्त शिकायत के आलोक में देवरी के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने शुक्रवार को चतरो पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 10:08 AM
चतरो पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पुरनिगड़िया व मनकडीहा का मामला
पोषाहार वितरण नहीं किये जाने की थी शिकायत
जांच के दौरान बुलाने पर नहीं आया शिकायतकर्ता
देवरी : मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में प्राप्त शिकायत के आलोक में देवरी के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने शुक्रवार को चतरो पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पुरनिगड़िया व मनकडीहा के लाभुकों से बात कर केंद्र से पंजीरी फूड, उपमा एवं अन्य पोषाहार वितरण की जानकारी ली.
पूछताछ के दौरान लाभुकों ने नियमित रूप से पंजीरी फूड और उपमा आदि मिलने की बात कही. इस दौरान सीडीपीओ ने शिकायत कर्ता के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर मौके पर उपस्थित होने को कहा तो शिकायत कर्ता ने तुरंत पहुंचने की बात कह कर आने के बजाय मोबाइल बंद कर लिया गया. इस कारण शिकायत कर्ता से दुबारा संपर्क नहीं हो पाया. सीडीपीओ श्री वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में आंगनबाड़ी केंद्र पुरनिगड़ीया व मनकडीहा में गर्भवती व धातृ महिलाओं के बीच पोषाहार नहीं वितरण किये जाने की शिकायत की गयी थी. जांच में शिकायत गलत पायी गयी. शिकायत कर्ता उपस्थित नहीं हुए. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेश हाजरा, सांसद प्रतिनिधि बाबूमनी सिंह, भाजपा के अंबिका वर्णवाल, सेविका मीना देवी, नमिता देवी, सहायिका विजय लक्ष्मी, वार्ड सदस्य अजय हाजरा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version