धमाका सुनाई देते ही जहां-तहां रोक दी गयीं ट्रेनें

बगोदर/सरिया/हजारीबाग रोड : धनबाद रेल मंडल के हजारीबाग रोड स्टेशन क्षेत्र के चिचाकी-करमाबाद हॉल्ट के बीच (पोल संख्या 333/12 व 333/14 के बीच) डाउन लाइन में माओवादियों ने रविवार रात करीब 12.15 बजे पटरी को उड़ा दिया. इससे करीब 15 मिनट पूर्व देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस यहां से गुजरी थी. ट्रेन गया की ओर जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 9:06 AM
बगोदर/सरिया/हजारीबाग रोड : धनबाद रेल मंडल के हजारीबाग रोड स्टेशन क्षेत्र के चिचाकी-करमाबाद हॉल्ट के बीच (पोल संख्या 333/12 व 333/14 के बीच) डाउन लाइन में माओवादियों ने रविवार रात करीब 12.15 बजे पटरी को उड़ा दिया. इससे करीब 15 मिनट पूर्व देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस यहां से गुजरी थी. ट्रेन गया की ओर जा रही थी़ बताया जाता है कि गश्त कर रहे ट्रैकमैन ने धमाका सुनते ही पारसनाथ स्टेशन को सूचना दी. वहां से धनबाद कंट्रोल को खबर की गयी, इसके बाद इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया. घटना की सूचना पर जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे.
सोमवार अलसुबह गिरिडीह एसपी अखिलेश बी वरियार, डीएसपी दीपक कुमार शर्मा, सरिया थाना प्रभारी, बगोदर थाना प्रभारी राजीव कुमार समेत रेलवे सुरक्षा बल व गोमो जीआरपी के दारोगा मधुसूदन सिंह समेत भारी संख्या में जिला पुलिस के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक की जांच की. सुबह करीब 8.15 बजे पटरी से लाइट इंजन को पास करवाया गया़ इसके बाद जहां-तहां खड़ी ट्रेनों को पास करवाया गया़ तब जाकर परिचालन सामान्य हो पाया़
गोिमया में दो सवारी वाहनों को आग लगा किया खाक : रविवार की रात्रि लगभग नौ बजे चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चुटे ग्राम में नक्सलियों ने दो सवारी वाहनों में आग लगा दी और पुलिस मुखबिरी के आरोप में वाहन मालिक शिवलाल महतो को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पुत्र व भाई (मुखिया पति) द्वारा बचाने के क्रम में नक्सलियों ने उन दोनों की भी जम कर पिटाई कर दी.
नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम : एसपी
गिरिडीह एसपी अखिलेश बी वरियार ने कहा कि नक्सलियों ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया है़ पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है़ सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version