19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : जुलाई में चलेगा मतदाता पुनरीक्षण को ले विशेष अभियान

18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं का जुड़ेगा नाम, मृतक सूची से हटेंगे गिरिडीह : 18 वर्ष पूरा करने वाले युवक-युवती अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं. इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 1 से 31 जुलाई तक जिला भर में मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान चलाया जायेगा. ‘कोई मतदाता छूटे […]

18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं का जुड़ेगा नाम, मृतक सूची से हटेंगे
गिरिडीह : 18 वर्ष पूरा करने वाले युवक-युवती अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं. इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 1 से 31 जुलाई तक जिला भर में मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान चलाया जायेगा. ‘कोई मतदाता छूटे नहीं’ थीम पर आयोजित अभियान में मतदाता सूची में व्याप्त त्रुटियों के निराकरण का भी कार्य किया जायेगा.
यह जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार ने दी. डीएसओ रामचंद्र पासवान की मौजूदगी में समाहरणालय सभागार में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर श्री कुमार ने कहा कि अभियान पूरे जुलाई माह में जिले के सभी 2204 मतदान केंदों पर चलाया जायेगा. अभियान के तहत आठ जुलाई और 22 जुलाई को जिले के सभी मतदान केद्रों पर बीएलओ मतदाता सूची एवं प्रपत्रों के साथ सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्रों में उपस्थित रह कर दावा या आपत्ति प्रपत्र प्राप्त करेंगे. इस दौरान किसी कारण से जिन मतदाताओं का नाम सूची से छूट गया है उसका नाम भी जोड़ा जायेगा. मृत मतदाताओं की सूची तैयार कर प्रपत्र सात से नाम भी हटाये जायेंगे. नव विवाहित महिलाओं का नाम भी इसमें जोड़ा जायेगा.
64 हजार महिलाएं हैं सूची से बाहर : जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों की जनसंख्या के अनुसार 64 हजार महिलाएं मतदाता सूची से बाहर हैं.
कहा कि 18 वर्ष से ऊपर की आयु की आबादी छह विधानसभा क्षेत्रों में 15 लाख 50 हजार 803 है. जिसमें महिलाओं की आबादी सात लाख 61 हजार 795 और पुरुष की आबादी सात लाख 90 हजार आठ है. 16 जनवरी 2017 के अनुरूप जिन मतदाताओं का नाम सूची में शामिल है, उसमें छह लाख 97 हजार 220 महिलाएं और सात लाख 86 हजार 668 पुरुष शामिल हैं. मतदाता सूची से जिन युवक-युवतियों का नाम बाहर है, उसमें सर्वाधिक संख्या महिलाओं की है. इस सूची से 64 हजार 575 महिलाएं बाहर हैं, जबकि 2340 पुरुष ही मतदाता सूची से बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें