90 लीटर महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार

गांडेय : ताराटांड़ पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के झितरी व पोरबंधा में छापेमारी कर 90 लीटर महुआ शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार झितरी व पोरबंधा निवासी सहदेव मंडल, रेवत मंडल एवं बाबूलाल मंडल को जेल भेज दिया. ताराटांड़ थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 9:14 AM

गांडेय : ताराटांड़ पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के झितरी व पोरबंधा में छापेमारी कर 90 लीटर महुआ शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार झितरी व पोरबंधा निवासी सहदेव मंडल, रेवत मंडल एवं बाबूलाल मंडल को जेल भेज दिया. ताराटांड़ थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि गुरुवार को थाना क्षेत्र के झितरी तथा पोरबंधा में छापेमारी की गयी. कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध धंधे पर लगाम के लिये लगातार छापेमारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version