Giridih News : राजघाट पर वंदे भारत के मॉडल पर बनाया जा रहा है पुल

Giridih News : राजधनवार राजघाट पर होने वाली प्रदेश प्रसिद्ध छठ पूजा व तीन दिवसीय मेले की तैयारी जोरों पर है. पिछले एक माह से मेला को लेकर राज कचहरी परिसर, छठ घाट व दीवानटोला छठ घाट पर अलौकिक सजावट जोर-शोर से चल रही है. बंगाल व झारखंड से आये कारीगर रात-दिन एक किये हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 10:40 PM

राजधनवार राजघाट पर होने वाली प्रदेश प्रसिद्ध छठ पूजा व तीन दिवसीय मेले की तैयारी जोरों पर है. पिछले एक माह से मेला को लेकर राज कचहरी परिसर, छठ घाट व दीवानटोला छठ घाट पर अलौकिक सजावट जोर-शोर से चल रही है. बंगाल व झारखंड से आये कारीगर रात-दिन एक किये हुए हैं. यहां की सजावट तथा मेले की भव्यता का आनंद उठाने के लिए राज्य के कोने-कोने से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस बार राज छठ घाट नदी पर वंदे भारत ट्रेन आकार का पुल, साउथ इंडिया के मंदिर की तर्ज पर भव्य सूर्य मंदिर, राज कचहरी परिसर में रामायण में वर्णित रावण का महल व अशोक वाटिका आकर्षण का केंद्र होगा. जगह-जगह पर आकर्षक तोरणद्वार, लाइटिंग गेट, विद्युत की साज सज्जा सहित अन्य कलाकृतियां लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगी. मेला की भव्यता प्रदान करने के लिए मीना बाजार, इलेक्ट्रिक झूला आदि की भी व्यवस्था हो रही है. दीवान टोला छठ घाट नदी पर मोर आकार का पुल, चलंत मूर्ति, कई तरह की प्रतिमाएं, आकर्षक लाइट गेट आदि का निर्माण कार्य चल रहा है, जो छठ घाट में चार चांद लगायेंगे. राजधनवार बाजार के सभी मार्गों पर भी आकर्षक विद्युत साज सज्जा की जा रही है. छठ पूजा समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि धनवार की जनता के साथ साथ अन्य लोगों के सहयोग से यहां की भव्यता लोगों को आकर्षित करती है. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए छठ पूजा समिति तथा प्रशासन के लोग सहित धनवार की जनता लगे रहते हैं. राज छठ घाट व दीवानटोला छठ को भव्य रूप देने के लिए समिति के अनूप संथालिया, रोबिन साव, पंकज बर्णवाल, बालेश्वर मोदी, दयानंद साहू, अशोक साव, मुन्ना साव, सुधीर अग्रवाल, अरविंद साव, प्रवीण कुमार, विकेंद्र साव, अनमोल कुमार, नीरज कुमार, राहुल कुमार, सुनील पंडित, महेंद्र वर्मा, शंकर स्वर्णकार, दीपक सोनी, शंभु रजक, कृष्णा स्वर्णकार आदि लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version