Giridih News:मतदाता जागरूकता को लेकर जिले में चलाया जायेगा अभियान : डीडीसी

Giridih News:स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी स्मृता कुमारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता को ले जिले भर में अभियान चलाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:56 PM

स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी स्मृता कुमारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता को ले जिले भर में अभियान चलाया जायेगा. इसको लेकर डीडीसी सह स्वीप कोषांग की वरीय पदाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की और स्वीप की एक्टिविटी बढ़ाने पर बल दिया. बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा निर्वाचन 2024 को सफल बनाने के लिए जिला स्वीप कोषांग के द्वारा वृहत प्रचार-प्रसार करने पर चर्चा हुई. साथ ही विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर स्वीप कोषांग द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इस दौरान डीडीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वीप कोर कोषांग के सभी पदाधिकारीगण अपने-अपने कार्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे. स्वीप कोषांग का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में पंजीकरण बढ़ाकर कोई मतदाता न छूटे, श्लोगन को चरितार्थ करना, शत-प्रतिशत मतदाता द्वारा मतदान प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित करना, पीडब्लूडीएस मतदाता पंजीकरण एवं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है. कहा कि जिला स्वीप प्लान का कार्य मतदाता सूची में पंजीकरण बढ़ाकर मतदान प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाना, नैतिक एवं गुणवत्तापूर्ण मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करना, युवा मतदाताओं विशेषकर 18 से 19 वर्ष का पंजीकरण करना, प्रजातंत्र एवं चुनाव प्रक्रिया पर सतत प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार करना, निर्वाचक नामावली में दृष्टिगत जेंडर गैप कम करना तथा वंचित वर्गाें का पंजीकरण कराना, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण एवं मतदान प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करना आदि शामिल है. डीडीसी ने स्वीप कैलेंडर वाइज स्वीप एक्टिविटी को सक्रिय भूमिका के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया. बैठक में स्पीप कोषांग के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर आशुतोष कुमार तिवारी, महिला पर्यवेक्षिका किरण प्रसाद, स्वीप कोषांग के प्रधान लिपिक, वरीय लेखा लिपिक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version