पेंशन के लिए दिव्यांग संघ ने सौंपा बीडीओ को ज्ञापन
जमुआ : दिव्यांग जन कल्याण संघ के पांच सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जमुआ बीडीओ से मिला और छह माह से बकाया पेंशन के भुगतान को ले उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. इस पर बीडीओ ने कहा कि जिन दिव्यांगों की पेंशन राशि खाते में नहीं जा रही है, वे अपने आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण […]
जमुआ : दिव्यांग जन कल्याण संघ के पांच सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जमुआ बीडीओ से मिला और छह माह से बकाया पेंशन के भुगतान को ले उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. इस पर बीडीओ ने कहा कि जिन दिव्यांगों की पेंशन राशि खाते में नहीं जा रही है, वे अपने आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति सीडीपीओ कार्यालय में जमा करें. दिव्यांगों ने कहा कि अभी तक उनके बीच सेनेटाइजर व मास्क का भी वितरण नहीं किया गया है. उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर सेनेटाइजर व मास्क देने की मांग की. मौके पर संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष तैयब रसूल, पूर्व जिला सचिव यशवंत वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष उस्मान अंसारी, प्रखंड उपाध्यक्ष कालेश्वर प्रसाद साव, मजीद अंसारी आदि मौजूद थे. इस दौरान दिव्यांगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया.