मारपीट की अलग-अलग घटना में एक दर्जन जख्मी

मुआ थाना क्षेत्र के गोलोडीह गांव में रविवार की देर रात डीजे पर नाचने को लेकर शुरू हुआ विवाद सोमवार की सुबह मारपीट का रूप ले लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:34 PM

जमुआ. जमुआ थाना क्षेत्र के गोलोडीह गांव में रविवार की देर रात डीजे पर नाचने को लेकर शुरू हुआ विवाद सोमवार की सुबह मारपीट का रूप ले लिया. इस संबंध हुरो दास पिता नेहाल दास ने बताया कि वह अपने घर में बैठा हुआ था. इस बीच उसका पोता संजीत दास, रोहित दास, सूरज दास, बहू सोनिया देवी, भाई मितन दास ने लाठी व लोहे की रड आकर जान मारने की नीयत से हमला कर दिया. जब पत्नी फुलवा देवी, पुत्र बिजय दास बचाने आया तो उक्त लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष की सोनिया का कहना है कि रात में उसके बेटे का तिलक कार्यक्रम चल रहा था. इस बीच बिजय दास डीजे साउंड के पास नाचने के क्रम में नोकझोंक हुई. रात में मामला शांत कर लिया गया था. सुबह बिजय दास एवं उसके पिता हुरो दास ने उसके बेटे संजीत दास के साथ मारपीट की. वह पुत्र को बचाने पहुंची तो उसके भी पीटा.

दमगी में भिड़े दो पक्ष :

दूसरी घटना दमगी गांव की है. चांदो महतो ने जमुआ पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि सोमवार की सुबह वह अपनी जमीन की मापी करवा लौट रहा था. इस बीच सहदेव महतो, निर्मल वर्मा, शंकर वर्मा, शहदेव महतो, विकास वर्मा ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया. इसमें उसका सिर फट गया. जब मेरी पत्नी कुंती देवी बचाने आयी तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. शंकर वर्मा चांदी की चेन छीन लिया. इधर, सहदेव महतो ने भी अपने भाई एवं अन्य के विरुद्ध जान से मारने की नीयत से हमला का आरोप लगाया है. आवेदन दिया है. इधर, थाना क्षेत्र की एक गांव की एक 50 वर्षीय महिला मुनवा देवी ने गांव के ही रीता देवी व अर्जुन यादव पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि तीन स्थानों पर मारपीट की घटना को लेकर आवेदन मिला है. सभी मामले की जांचकी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version