मारपीट की अलग-अलग घटना में एक दर्जन जख्मी
मुआ थाना क्षेत्र के गोलोडीह गांव में रविवार की देर रात डीजे पर नाचने को लेकर शुरू हुआ विवाद सोमवार की सुबह मारपीट का रूप ले लिया.
जमुआ. जमुआ थाना क्षेत्र के गोलोडीह गांव में रविवार की देर रात डीजे पर नाचने को लेकर शुरू हुआ विवाद सोमवार की सुबह मारपीट का रूप ले लिया. इस संबंध हुरो दास पिता नेहाल दास ने बताया कि वह अपने घर में बैठा हुआ था. इस बीच उसका पोता संजीत दास, रोहित दास, सूरज दास, बहू सोनिया देवी, भाई मितन दास ने लाठी व लोहे की रड आकर जान मारने की नीयत से हमला कर दिया. जब पत्नी फुलवा देवी, पुत्र बिजय दास बचाने आया तो उक्त लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष की सोनिया का कहना है कि रात में उसके बेटे का तिलक कार्यक्रम चल रहा था. इस बीच बिजय दास डीजे साउंड के पास नाचने के क्रम में नोकझोंक हुई. रात में मामला शांत कर लिया गया था. सुबह बिजय दास एवं उसके पिता हुरो दास ने उसके बेटे संजीत दास के साथ मारपीट की. वह पुत्र को बचाने पहुंची तो उसके भी पीटा.