हजारीबाग रोड : लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर सरिया में अनुमंडल पदाधिकारी रामकुमार मंडल के नेतृत्व में शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस अधिकारी व कर्मी सरिया थाना परिसर से निकलकर पूरे सरिया बाजार के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया. मौके पर लाउड स्पीकर से लोगों को आगाह किया गया कि वे हर हाल में लॉकडाउन का पालन करें. अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें. अपने बच्चों को सामूहिक खेल में सम्मिलित होने नहीं दें. मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग जरूर करें. राशन की खरीद-बिक्री करने व बैंक से लेन-देन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान जरूर रखें.
जिससे कोरोना के संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके. आवश्यक वस्तुओं की खरीद व बिक्री प्रातः 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक ही करें. सामूहिक स्थान पर तंबाकू खाकर थूके जाने पर कार्रवाई भी की जायेगी. बेवजह वाहनों का परिचालन किया गया तो वैसे वाहनों को जब्त किया जायेगा. साथ ही वाहन चालक या वाहन मालिक पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया जायेगा. फ्लैग मार्च में एसडीओ रामकुमार मंडल के अलावा बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा, सीओ सुनीता कुमारी, अंचल पुलिस निरीक्षक रामनारायण चौधरी, विनोद उपाध्याय, अमरजीत कुमार सिंह, मुरली शाह, मदन कुमार मिश्रा, सुबल कुमार डे, किशन कुमार, अनिल अभिषेक, लव कुमार, बुद्धेश्वर सरदार, आरएस सिंह, पुन्नई उरांव, जमील अहमद, घनश्याम यादव सहित कई महिला-पुरुष अधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल थे.