चौथी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब

वन मास की चौथी सोमवारी को जिले के विभिन्न शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. हर हर महादेव के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:14 PM

जलाभिषेक को लेकर लगा रहा भक्तों का तांता, हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठे क्षेत्र

गिरिडीह.

सावन मास की चौथी सोमवारी को जिले के विभिन्न शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. हर हर महादेव के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा. झारखंडधाम, दुखहरणनाथ मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. झारखंडधाम व बाबा दुखहरणनाथ मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना व जलाभिषेक को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. भक्त हर हर महादेव व जय भोलेनाथ का जयघोष कर रहे थे. दोनों मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी. इधर, सोमवारी रहने के कारण सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही. सावन माह को सबसे पवित्र माह माना जाता है. यही कारण है कि सावन माह में श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मनोकमना मांगते हैं. शहरी क्षेत्र स्थित विश्वनाथ मंदिर में भी सुबह से शाम तक पूजा के लिए भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा. महिलाएं भोलनाथ की आराधना करती नजर आयीं. इसके अलावा महावीर मंदिर, बड़ा चौक स्थित मंदिर, पचंबा नर्मदाधाम, पटेलनगर, पुरातन शिवालय, सिरसिया शिवालय, बाभनटोली शिवालय सहित कई शिवालयों में सुबह से लेकर शाम तक पूजा व जलाभिषेक का दौर चलता रहा. इधर, कोयलांचल स्थित बनियाडीह शिव मंदिर, कोपा शिवमंदिर, भूतनाथ मंदिर, पपरवाटांड़ शिव मंदिर, न्यू पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर में भी दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.

हरिहरधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बगोदर. बगोदर के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भीड़ उमड़ी. बगोदर के प्रसिद्ध शिवमंदिर हरिहरधाम में काफी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे. सुबह में मंदिर का पट खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ी. इसके अलावा बगोदर थाना शिव मंदिर, गुप्तेश्वर धाम, मंझलाडीह शिव मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया. हरिहरधाम में हजारों की संख्या में लोगों ने जलाभिषेक किया. सोमवारी को लेकर महिलाओं ने उपवास भी रखा. हरिहरधाम समेत विभिन्न शिव मंदिरों में शृंगार आरती हुई.

झारखंडधाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

झारखंडधाम.

झारखंड धाम में चौथी सोमवारी पर आस्था का सैलाब उमड़ा. सुबह तीन बजे मंदिर के गर्भ गृह में महंत अशोक पंडा ने सरकारी पूजा किया. इसके बाद भक्तो के लिए मंदिर का पट्ट खोल दिया गया. पट्ट खुलते ही जलाभिषेक के लिए लोग उमड़ पड़े. हर हर महादेव जयकारा से माहौल भक्तिमय हो गया. लोगों ने शिवगंगा में स्नान कर जलाभिषेक किया. भोलेनाथ का जलाभिषेक के बाद श्रद्धालुओं ने अन्य मंदिरों को पूजा की. सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में पुलिस के जवान तैनात था. शिव भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए लाइन की व्यवस्था की गयी थी. लाइन मंदिर से शिव गंगा तक पहुंच गयी. लगभाग पचास हजार शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया.

रास्ते की हुई थी बैरिकेडिंगइधर, हीरोडीह पुलिस बाबा मंदिर तथा गर्भ गृह में तैनात थी. पुलिस मंदिर प्रवेश के लिए चारों ओर के रास्ते में जगह-जगह बैरिकेडिंग की थी. वाहनों की इंट्री पर रोक था. वैक्लपिक व्यवस्था के तहत वाहन मुरखरी मोड़ तथा राजधनवार-सरिया से आने वाले वाहन को सिमानी के रास्ते भेजा जा रहा था. सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही थी. शांति व्यवस्था में संजय कुमार पांडेय, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत सिंह पसरन प्रभारी मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे. धुरेता की पंसस उर्मिला देवी ने बताया कि महिलाओं की परेशानी को देखते हुए चेजिंग रूम बनाने की मांग की. वहीं, हीरोडीह थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर प्रबंधन को भीड़ पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि बच्चा या अन्य के गुम होने पर माइकिंग की सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version