19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:शारदीय नवरात्र को ले निकली भव्य कलश यात्रा

Giridih News:शारदीय नवरात्र पूजा को लेकर गुरुवार को दुर्गापूजा महासमिति राजधनवार ने ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे व मां दुर्गा की आकर्षक झांकी के साथ गुरुवार को धनवार में भव्य कलश यात्रा निकाली. यात्रा राजधनवार सार्वजनिक दुर्गा मंडप प्रांगण से निकल बाजार का भ्रमण करते हुए राजघाट राजा नदी पहुंची.

राजधनवार.

शारदीय नवरात्र पूजा को लेकर गुरुवार को दुर्गापूजा महासमिति राजधनवार ने ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे व मां दुर्गा की आकर्षक झांकी के साथ गुरुवार को धनवार में भव्य कलश यात्रा निकाली. यात्रा राजधनवार सार्वजनिक दुर्गा मंडप प्रांगण से निकल बाजार का भ्रमण करते हुए राजघाट राजा नदी पहुंची. पंडित धमेंद्र शास्त्री व उपेंद्र शास्त्री ने विधि-विधान से पूजा पाठ कराते हुए कलश में जल भरवाया. कलश लेकर श्रद्धालु दुर्गा मंडप पहुंचे, जहां पंडितों ने इसे स्थापित करवाया. कलश स्थापना के साथ ही पूजा शुरू हो गयी. यात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे नाचते-गाते और माता का जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. पंडित धमेंद्र शास्त्री ने कहा कि प्रथम दिन शैलपुत्री माता का पूजा हुई. यात्रा में मुख्य यजमान किशोरी लाल चौरसिया, पूजा समिति अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष महेंद्र स्वर्णकार, सचिव संतोष साहू, उप सचिव अमर कुमार, कोषाध्यक्ष सचिन साहू, विजय कसेरा, शंभु रजक, दीपक सिन्हा, दीपक लहकार, बासुदेव साव, रोशन कुमार, संतोष कुमार, निखिल कुमार, संजय कुमार, प्रवीण कुमार, गौतम कुमार, सोनी देवी, सुजाता देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, रेणू देवी, सीमा कुमारी, पूनम कुमारी आदि शामिल थे. इधर, कलश स्थापना पूजा को लेकर नावाडीह देवी मंडप, गायत्री मंदिर, देवी मंडप डोरंडा, घोड़थंबा, चट्टी, करगाली, मुरना समेत अन्य मंडपों में पूजा शुरू हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें