30 हाथियों का झुंड सरिया पहुंचा, मचा रहा उत्पात

सरिया प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में 30 हाथियों के झुंड ने बुधवार की देर रात दस्तक दी है. इससे एक और जहां ग्रामीण दहशत में हैं, वहीं वन विभाग के कर्मियों की नींद उड़ी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 12:01 AM

गांवों में चहारदीवारी तोड़ी, फसलों को किया बर्बाद

सरिया.

सरिया प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में 30 हाथियों के झुंड ने बुधवार की देर रात दस्तक दी है. इससे एक और जहां ग्रामीण दहशत में हैं, वहीं वन विभाग के कर्मियों की नींद उड़ी हुई है. बताया जाता है कि हाथियों का यह झुंड हजारीबाग जिला के चौबे गांव होते हुए खेसारी पंचायत के डुमरियाटांड़ गांव में प्रवेश किया है. हाथियों के झुंड को देखते ही ग्रामीण सचेत हो गये. इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम के निर्देश पर वन परिसर पदाधिकारी अंशु कुमार, वन आरक्षी कुंदन दास, सोमनाथ मोदक, देवनारायण दास सहित अन्य वनकर्मी सायरन बजाते हुए डुमरियाटांड़ पहुंचे. यहां से हाथियों को खदेड़ते हुए आबादी वाले इलाके से बाहर करने का प्रयास किया गया. लेकिन, हाथियों का झुंड वहां से बढ़ते हुए सरिया खुर्द पंचायत के अच्छुवाटांड़ क्षेत्र में पहुंच गया. यहां हाथियों ने संतोष मंडल, चंद्रिका मंडल, सुरेश मंडल, फूलचंद मंडल, रामचंद्र मंडल, छटू मंडल आदि की चहारदीवारी तोड़ दी. वहीं, संतोष मंडल, रामचंद्र मंडल सहित अन्य किसानों की कटहल, केले सहित अन्य पेड़-पौधों तथा फसलों को बर्बाद कर दिया. झुंड के सरिया क्षेत्र में प्रवेश करने से लोगों में भय का माहौल है. हाथियों का दल जब भी सरिया क्षेत्र में प्रवेश करता है, तो लगभग एक माह तक डेरा जमाये रहता है. इस बीच झुंड किसानों व ग्रामीणों को काफी नुकसान भी पहुंचाता है.

छह माह पूर्व छत्रबाद गांव में एक मजदूर को हाथियों ने रौंद कर मार डाला थामालूम रहे कि दिसंबर 2023 में हाथियों के झुंड ने सरिया क्षेत्र में काफी तबाही मचायी थी. रेस्क्यू टीम जब झुंड को क्षेत्र से बाहर कर रही थी, तो झुंड ने बागोडीह पंचायत के छत्रबाद गांव स्थित एफसीआई गोदाम में काम करने वाले बिहार के एक मजदूर को रौंद कर मार डाला था. इससे गांव के लोग काफी भयभीत थे. हाथियों के झुंड को इस क्षेत्र से बाहर करने के बाद भी यह इलाका शांत नहीं हुआ. झुंड से बिछड़े हुए हाथी का आतंक पूरे पांच महीने चलते रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version