18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, घरों को किया क्षतिग्रस्त

हाथियों का झुंड गुरुवार की रात तुइयो पंचायत के मधुकट्टा गांव पहुंचा. गांव में हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त किया. सूचना मिलते ही गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित शुक्रवार को गांव पहुंचे.

पीरटांड़.

हाथियों का झुंड गुरुवार की रात तुइयो पंचायत के मधुकट्टा गांव पहुंचा. गांव में हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त किया. मामले की सूचना मिलते ही गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित प्रखंड के अधिकारी शुक्रवार को मधुकट्टा पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया. बताया गया कि गुरुवार की रात पांच हाथियों का झुंड पहाड़ से उतरकर मधुकट्टा गांव के बालेश्वर मरांडी, मंझली देवी व सोनाराम मांझी के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान हाथियों ने घर में रखे अनाज को चट कर गया. साथ ही बाड़ी में लगी फसल को भी रौंद दिया. मामले की सूचना मिलते ही झमाझम बारिश के बीच गिरिडीह विधायक श्री सोनू, बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, सीओ हृषिकेश मरांडी, रेंजर एसके रवि मधुकट्टा पहुंचे. क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लेने के बाद सभी पीड़ित परिवार को 10-10 हजार का चेक व अनाज दिया गया.

वर्षों से आतंक में जी रहे लोग :

पीरटांड़ के विभिन्न क्षेत्र में वर्षों से हाथियों का आतंक जारी है. महीनों तक लोगों ने मुआवजे को लेकर चक्कर काटा है. इस बार गुरुवार की रात हाथियों ने मकानों को क्षतिग्रस्त किया और शुक्रवार को पीड़ित परिवार को मुआवजा मिल गया. वन विभाग को भी मुआवजा को लेकर निर्देश दे दिया गया है. एक महीना में वन विभाग से भी मुआवजा मिलने की संभावना है. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों से मिला. तत्काल मुआवजा दिया गया. वन विभाग को भी जल्द मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर युवराज महतो, बिरजू मरांडी, रामसागर किस्कू, नीलकंठ महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें