14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों के झुंड ने पांच घर व एक दुकान को किया क्षतिग्रस्त

मरी प्रखंड की मधगोपाली पंचायत स्थित बोरवापानी और घुटवाली में गुरुवार की रात हाथियों के झुंड ने पांच घरों सहित एक दुकान को क्षतिग्रस्त कर अनाज व अन्य सामानों को बर्बाद कर दिया. प्रखंड के विभिन्न गांवों में 19 दिनों के भीतर हाथियों के उत्पात की यह पांचवीं घटना है.

19 दिनों के भीतर गजराजों के उत्पात की पांचवीं घटना

डुमरी.

डुमरी प्रखंड की मधगोपाली पंचायत स्थित बोरवापानी और घुटवाली में गुरुवार की रात हाथियों के झुंड ने पांच घरों सहित एक दुकान को क्षतिग्रस्त कर अनाज व अन्य सामानों को बर्बाद कर दिया. प्रखंड के विभिन्न गांवों में 19 दिनों के भीतर हाथियों के उत्पात की यह पांचवीं घटना है. 21 जुलाई की रात शुरू हुआ उधम : इसके पूर्व झुंड ने 21 जुलाई की रात को प्रखंड के शंकरडीह पंचायत के बेलाटांड़ और प्रयागपुर गांव में तीन घरों, 30 जुलाई को पोरैया पंचायत के वासेजाम में चार घरों, दो अगस्त को वासेजाम गांव में आठ घरों और सात अगस्त हेठनगर में तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर कमरों में रखे अनाज व अन्य सामान बर्बाद कर दिया था. साथ ही कई ग्रामीणों के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया था. विभाग की टीम रही सक्रिय : 18 दिनों से पारसनाथ पहाड़ की तराई के जंगलों में जंगली हाथियों का झुंड डेरा जमाये हुए तराई स्थित कई गांवों में उत्पात मचाने के बाद वन विभाग की टीम द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों का झुंड बुधवार की रात जीटी रोड और रेलवे लाइन पार करते रोशनाटुंडा गांव के समीप था. गुरुवार की रात एक बार फिर वन विभाग की टीम जब झुंड को खदेड़ने लगी तो इस दौरान झुंड दो भाग में बंट गया. एक झुंड मधगोपाली पंचायत के बोरवापानी में घुसकर सवना सोरेन, नेमचंद सोरेन, रामलाल सोरेन, चरकू सोरेन का घर एवं माखनलाल टुडू का दुकान क्षतिग्रस्त कर अनाज सहित अन्य सामान बर्बाद कर दिया. एक अन्य झुंड घुटवाली में महेश महतो का घर क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि पीछे-पीछे वन विभाग की टीम के रहने के कारण गांव के अन्य घर क्षतिग्रस्त होने से बच गये. टीम द्वारा खदेड़े जाने के बाद झुंड फिलहाल पंचायत के झरना गांव के समीप स्थित जंगल में जमा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें