Giridih News:देवरी में 30 को बनायी जायेगी मानव शृंखला

Giridih News:देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को देवरी के अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी श्यामलाल मांझी की अध्यक्षता में बीएलओ व सुपरवाइजर की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 11:30 PM

बीएलओ व सुपरवाइजर कोअंचलाधिकारी ने दिये कई निर्देश

देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को देवरी के अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी श्यामलाल मांझी की अध्यक्षता में बीएलओ व सुपरवाइजर की बैठक हुई. बैठक में देवरी प्रखंड के सभी प्रवासी मजदूर का प्रपत्र छह भरवाकर मतदाता सूची से नाम जोड़ने व अठारह से उनीस वर्ष तक के युवक युवतियों का नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया. वहीं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रखंड के प्लस टू विद्यालय, हाट बाजार, सार्वजनिक स्थल, चौक चौराहा, दुकान, शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पंप आदि स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया. साथ ही लोकसभा चुनाव के दरम्यान प्रखंड के जिन 14 मतदान केंद्र पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ, वहां के मतदाताओं को विशेष रुप से जागरुक करने का निर्देश दिया गया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर को देवरी प्रखंड मुख्यालय परिसर में मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बीपीआरओ राधेश्याम राणा, पर्यवेक्षक कृष्ण मुरारी पप्पू, दिनेश कुमार, गणेश मंडल, बसंत कुमार राय, बीएलओ पूनम कुमारी, मालती देवी, महामुनि सोरेन, दीपमाला आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version