काफी संख्या में माले कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी
भाकपा माले नेता राजेश यादव के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, सदस्यों व समर्थकों ने पार्टी छोड़ दी. वह श्री यादव के साथ चलने का ऐलान किया.
सिदो-कान्हू जन संघर्ष मंच का गठन कर संघर्ष तेज करने का संकल्प
15 दिनों तक चलेगा विशेष जनसंपर्क अभियान
गिरिडीह.
भाकपा माले नेता राजेश यादव के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, सदस्यों व समर्थकों ने पार्टी छोड़ दिया. वह श्री यादव के साथ चलने का ऐलान किया. वसमर्थकों के निर्णय का स्वागत करते हुए श्री यादव ने कहा कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र में जन संघर्ष को दबने नहीं देंगे. उनकेअधिकार की लड़ाई को और भी आगे बढ़ायेंगे. कहा कि जनता अभी केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के साथ-साथ राज्य सरकार की वादाखिलाफी और इनके शासन में विकास के नाम पर मची लूट, सरकारी कार्यालयों रिश्वतखोरी से त्रस्त है. गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लोग अब सच्चाई से अवगत हो रहे हैं कि उन्हें किस तरह सिर्फ वोट का मोहरा बनाया गया. कहा कि वह जनता के सहयोग से गांडेय विधानसभा क्षेत्र में विकास और बदलाव के नारे के साथ चुनाव लड़ेंगे. आज से लगातार 15 दिनों तक विभिन्न विशेष जन संपर्क अभियान चलाया जायेगा.उन्होंने दावा किया कि माले छोड़ने वालों में शिवनंदन यादव, फोदार सिंह, शंभु ठाकुर, मनोज यादव, संजय चौधरी, शंभु तुरी, लालजीत दास, बालेश्वर यादव, प्रदीप यादव, श्यामकिशोर हांसदा, राजेंद्र मंडल, अशोक तुरी, पोरान सोरेन, सुकर बास्की, राजू पासवान, रोहित यादव, विष्णु कोल, पिंटू यादव, गणेश सिंह, रमजान अंसारी, भुदाली पंडित, शिबू राम, लक्ष्मण रजक, हलीम मियां, बलदेव साव, छोटू ठाकुर, सदानंद स्वर्णकार, ठाकुर मंडल, सोबराती अंसारी, महादेव महतो, दिवाकर यादव, रियाज अंसारी, रिजवान अंसारी, बिरजू कोल, बड़का हेंब्रम, चांदलाल टुडू, रितेश यादव, राजेश मुर्मू, लखन कोल, नंदकिशोर राय, संतोष राय, सुखदेव गोस्वामी, महेश वर्मा आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है