Giridih News : चार साल के मासूम पर टूट पड़ा खूंखार कुत्तों का झुंड
Giridih News : देवरी : गादीदिघी पंचायत के गड़ियादिघी गांव की घटना
Giridih News : खूंखार कुत्तों के झुंड ने मंगलवार को चार वर्षीय मनीष कुमार पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना पूर्वाह्न 11 बजे की है. ग्रामीणों के मुताबिक, देवरी थाना क्षेत्र की गादीदिघी पंचायत अंतर्गत गड़ियादिघी गांव निवासी दिनेश कुमार राय का पुत्र मनीष कुमार मंगलवार को अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने मनीष पर हमला बोल दिया. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने कुत्तों को किसी तरह खदेड़ा और बच्चे की जान बचायी. इसके बाद घायल बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया. सीएचसी देवरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत ने बताया कि कुत्ते के हमले में बच्चे का चेहरा, नाक व सिर में गंभीर जख्म हो गया है. नाक का एक हिस्सा उखड़ गया है. बच्चे को रैबीज का टीका व इम्युनोग्लोबुलिन इंजेक्शन दिया गया है. वहीं नाक की सर्जरी के लिए रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है