Giridih News: वन विभाग ने जब्त किया चार टन ढिबरा लदा पिकअप वैन

Giridih News: पिकअप वैन में चार टन ढिबरा लदे होने का अनुमान है. इसकी कीमत 50-60 हजार बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि रात्रि में अवैध तरीके से ढिबरा की तस्करी की जा रही है. सूचना पर रात में वन विभाग की टीम सड़क में निगरानी रख रही थी. इसी दौरान टीम के सदस्यों ने सोमवार की अलसुबह सड़क से गुजर रहे पिकअप को रुकने का इशारा किया. टीम को देखते ही वाहन का चालक व खलासी पिकअप वैन छोड़कर भाग गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 11:24 PM
an image

वन विभाग की टीम ने रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक देवरी थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान चतरो-खिजुरी मुख्य सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के घसकरीडीह के पास ढिबरा लदा मालवाहक पिकअप वैन संख्या जेएच12जी-1047 पकड़ा. पिकअप वैन में चार टन ढिबरा लदे होने का अनुमान है. इसकी कीमत 50-60 हजार बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि रात्रि में अवैध तरीके से ढिबरा की तस्करी की जा रही है. सूचना पर रात में वन विभाग की टीम सड़क में निगरानी रख रही थी. इसी दौरान टीम के सदस्यों ने सोमवार की अलसुबह सड़क से गुजर रहे पिकअप को रुकने का इशारा किया. टीम को देखते ही वाहन का चालक व खलासी पिकअप वैन छोड़कर भाग गयी. टीम में शामिल वनपाल व वन कर्मियों ने ढिबरा लदे पिकअप को जब्त कर लिया. वनपाल अभिमित राज ने बताया कि पिकअप वैन में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के केंदुआ जंगल से ढिबरा लादकर सिरसिया गिरिडीह निवासी ढिबरा व्यवसायी विजय लाल के गोदाम ले जाया जा रहा था. ढिबरा की तस्करी में तिसरी के अशोक बर्णवाल, रतन बर्णवाल, मन्नू यादव, मुकेश बर्णवाल, सिकंदर बर्णवाल कर रहे थे. सभी सामूहिक रूप से जंगल से ढिबरा गिरिडीह भेज रहे थे. उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. टीम में वनरक्षी नीरज पांडेय, राहुल कुमार आदि भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version