आम चुनने गयी छात्रा की वज्रपात से मौत
शनिवार की शाम तेज आंधी पानी के बीच हुए वज्रपात से एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. छात्रा आंधी-पानी के दौरान घर के बगल में अन्य बच्चों के साथ आम चुनने गयी थी.
बेंगाबाद. शनिवार की शाम तेज आंधी पानी के बीच हुए वज्रपात से एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. छात्रा आंधी-पानी के दौरान घर के बगल में अन्य बच्चों के साथ आम चुनने गयी थी. घटना झलकडीहा गांव की है. बताया जाता है कि शनिवार की शाम तेज आंधी-पानी के बीच घर के बगल में आम के पेड़ के नीचे बच्चे आम चुनने गये थे. इस दौरान बिजली के चमकने के साथ वज्रपात हुआ. वज्रपात से विपनेश सोरेन की पुत्री मोनाली सोरेन (17) चपेट में आ गयी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. इधर, घटना के बाद बच्चों में भगदड़ मच गया और हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग व परिजन वहां पहुंचे. परिजनों ने बताया कि छात्रा ने हाल ही में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, जबकि गांव में मातम पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है