Giridih News: अवैध कोयला लदा एक ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

Giridih News:

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:53 PM
an image

एसपी के निर्देश पर अवैध कोयले की ढुलाई की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने जीटी रोड पर कुलगो के पास अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़ा है. इस ट्रक में कच्चा कोयला है जिसका दस्तावेज फर्जी पाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार निमियाघाट और डुमरी थाना की पुलिस ने एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में शनिवार की देर रात संयुक्त अभियान चला रही थी. इस क्रम में पुलिस की टीम ने कुलगो टॉल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की. चेकिंग के क्रम में एक ट्रक नंबर जेएच 10सीभी-5421 गुजर रही थी कि पुलिस ने उन्हें रोक लिया. ट्रक की जांच-पड़ताल करने के बाद पाया कि उसमें अवैध कोयले लदे हुए हैं. ट्रक के खलासी और चालक से अवैध कोयले के संबंध में काफी पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि कोयले को धनबाद के इलाके में लोड किया है और इसे उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है. चालक ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को जो कागजात दिये हैं, वह फर्जी पाया गया है. इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक जितेंद्र कुमार और खलासी एजाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया और अवैध कोयले से लदे ट्रक को जब्त भी कर लिया. इनलोगों के पास से पुलिस ने मोबाइल भी जब्त किया है. संयुक्त चेकिंग अभियान में एसडीपीओ सुमित प्रसाद के अलावे निमियाघाट के थाना प्रभारी जंगबहादुर सिंह, डुमरी के थाना प्रभारी प्रिनन और पुलिस अवर निरीक्षक पित्रुस करकेटा भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version