Giridih News :गोवंश लदा एक वाहन जब्त, व्यापारी भेजा गया जेल
Giridih News :धनवार पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक पिकअप वैन में लदे चार गोवंश को जब्त किया. मौके पर पकड़े गये गोवंश व्यापारी को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है.
धनवार पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक पिकअप वैन में लदे चार गोवंश को जब्त किया. मौके पर पकड़े गये गोवंश व्यापारी को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल के निर्देशानुसार पुलिस ने बीते शुक्रवार की रात धनवार रेलवे पुल के पास एक पिकअप वैन (जेएच 15 क्यू 7336) को रोककर जांच-पड़ताल की, तो उसमें चार बैल लदे दिखे. उक्त वाहन को जब्त करते हुए उसपर सवार व्यवसायी पांडेयजोर निवासी पृथ्वी राय के पुत्र सुबोध राय को पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले आयी. जब्त गोवंश को गिरिडीह गोशाला भेज दिया गया व व्यवसायी को जेल भेज दिया गया. इस बीच वाहन चालक गणेश दास अंधेरा का लाभ उठा भागने में सफल रहा. इस बाबत थाना प्रभारी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाई की गई है. वाहन चालक अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल रहा. बताया कि वाहन मालिक, चालक व व्यवसायी के विरुद्ध कांड अंकित कर लिया गया है. गिरफ्तार सुबोध राय को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है