Giridih News : राजघाट पर उमड़ा आस्था का सैलाब
Giridih News : धनवार नगर समेत प्रखंड गांवों में शुक्रवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ श्रद्धा व उत्साह के साथ संपन्न हुआ. गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को भी अर्घ्य अर्पण किया गया. अर्घ्य अर्पण के दौरान राजधनवार राजघाट की छटा निराली थी.
धनवार नगर समेत प्रखंड गांवों में शुक्रवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ श्रद्धा व उत्साह के साथ संपन्न हुआ. गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को भी अर्घ्य अर्पण किया गया. अर्घ्य अर्पण के दौरान राजधनवार राजघाट की छटा निराली थी. यहां हजारों व्रतियों की डलिया में श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया. पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी व भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने भी अर्घ्य दिया. गुरुवार की शाम अर्घ्य के बाद बहुरंगी विद्युत रोशनी में नहाते सुंदर सजा राजघाट के मनमोहक नजरे को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोग राजा नदी पर बंगाल के कलाकारों द्वारा बनाये गये बंदे भारत ट्रेन नुमा पुल, दक्षिण भारत की तर्ज पर बनाया गया सूर्यमंदिर, लंका में हनुमान का प्रवेश व खर्राटा लेता कुंभकर्ण सहित कई दृश्य लोगों को आकर्षित कर रहे थे. दहाड़ मारते शेर व चलंत जंतुओं की मूर्तियां व उनकी डरावनी आवाज का भी लोगों खासकर बच्चों ने खूब आनंद उठाया. मेला के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय, झामुमो के निजामुद्दीन अंसारी आदि सहित कई गणमान्य अपने सहयोगियों के साथ घाट पर पहुंच छठी मैया का आशीर्वाद लिया. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस बल, दंडाधिकारी, समिति के सदस्य, वॉलिंटियर व रांची से आये बाउंसर मेले में घूमते रहे. कंट्रोल रूम में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा, वॉच टावर के जरिये मेले की सभी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. नगर में प्रवेश के सभी रास्ते पर बैरियर लगाया गया था और दंडाधिकारी सहित पर्याय संख्या में बल तैनात थे. समिति संरक्षक अनूप संथालिया, अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, पंकज बरनवाल, रोबिन कुमार, सुधीर अग्रवाल, सुमन वर्मा, सक्षम सेठ, प्रवीण कुमार, अनमोल कुमार, नीरज कुमार, राहुल कुमार, सुनील पंडित, महेंद्र वर्मा, शंकर स्वर्णकार, दीपक सोनी, शंभु रजक, कृष्णा स्वर्णकार, राहुल, अंकित, चंदन, शुभम आदि सक्रिय दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है