12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:लंगटा बाबा समाधि स्थल पर उमड़ा आस्था का सैलाब

Giridih News:गिरिडीह से 40 किमी दूर जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग स्थित उसरी नदी तट पर खरगडीही में स्थित लंगटा बाबा के 115वीं समाधि लेने की वर्षगांठ पर चादरपोशी व पूजा अर्चना करने के लिए बाबा के भक्तों की भीड़ उमड़ी.

धर्म-कर्म. चादरपोशी के लिए सुबह से लगा रहा लोगों का तांता

गिरिडीह से 40 किमी दूर जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग स्थित उसरी नदी तट पर खरगडीही में स्थित लंगटा बाबा के 115वीं समाधि लेने की वर्षगांठ पर चादरपोशी व पूजा अर्चना करने के लिए बाबा के भक्तों की भीड़ उमड़ी. लगंटा बाबा का समाधि स्थल सर्वधर्म सद्भाव की मिसाल है. इस समाधि स्थल पर सभी समुदाय के लोगों की आस्था है. पौष पूर्णिमा के दिन यहां बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाने की परंपरा है. हिंदू, मुस्लिम के साथ विभिन्न धर्म में आस्था रखने वाले लोग इस समाधिस्थल पर पहुंचे और माथा टेका. इस दौरान लोगों ने चादर भी चढ़ाकर मन्नत मांगी. सोमवार की सुबह 3:15 बजे नियमानुसार जमुआ के थाना प्रभारी मणिकांत ने सबसे पहले चादरपोशी की. इसके बाद भक्त कतार में लगकर चादर चढ़ाने लगे.

क्या है बाबा की मान्यता

बताया जाता है कि ब्रिटिश राज के समय साधु-संत के साथ देवघर जा रहे लंगटा (लंगेश्वरी) बाबा खरगडीहा स्थित थाना में रुके थे. उस वक्त के थाना प्रभारी ने बाबा को जाने को कहा इस पर बाबा ने कहा कि तू ही चला जायेगा. इस कथन के बाद खरगडीहा से हटकर थाना जमुआ आ गया. वर्ष 1910 में पौष पूर्णिमा के दिन बाबा ब्रह्मलीन हो गये. इसके बाद यहां बाबा का समाधि स्थल बनाया गया. बताया जाता है कि मानव के अलावा पशु, पक्षी से भी बाबा को काफी लगाव था. इनके पास आने वाले लोगों का दुख भी दूर हो जाता था. यही कारण है कि विभिन्न धर्म के लोगों की बाबा के प्रति गहरी आस्था है.

इन्होंने भी की चादरपोशी

जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी, एसपी डॉ एसपी विमल कुमार, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार राय, जमुआ पूर्व विधायक केदार हाजरा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, प्रमुख मिष्टु देवी, डॉ अशोक कुमार वर्मा के अलावे विधिक सेवा प्राधिकार सेवा के प्रधान जज अरविंद कुमार पांडेय ने भी बाबा की समाधि पर चादरपोशी की.

सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम

लंगटा बाबा के प्रति लोगों की गहरी आस्था है. यहां कई प्रदेश के लोग पौष पूर्णिमा पर पहुंचते हैं. इस बार भी विभिन्न प्रदेश के लोग यहां पहुंचे. भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन, एसडीपीओ राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में बीडीओ, सीओ व कई थाना के प्रभारी सदल-बल मौजूद थे.

आधा दर्जन लोगों की हुई पॉकेटमारी

सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था के बाद भी पॉकेटमार ने अपनी सक्रियता दिखायी. प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया. इसके बाद उचक्कों ने एक पत्रकार का मोबाइल, चकाई के रहने वाला मनोज कुमार के पॉकेट से 500 रुपये, ओझाडीह के शक्ति कुमार, परसन के भीखन महतो, बलगो गांव के धनेश्वरी देवी की चांदी का सिकरी, बाबूडीह के भीम कुमार का मोबाइल उड़ा लिया. हालांकि, किसी ने घटना की लिखित सूचना थाना को नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें