Giridih News :कार्तिक पूर्णिमा पर राजदहधाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

Giridih News :कार्तिक पूर्णिमा पर सरिया की उत्तर वाहिनी बराकर नदी के किनारे स्थित राजदहधाम मंदिर परिसर में शुक्रवार को आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 11:22 PM
an image

15. गिरिडीह. 71. राजदहधाम स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु.

सरिया. कार्तिक पूर्णिमा पर सरिया की उत्तर वाहिनी बराकर नदी के किनारे स्थित राजदहधाम मंदिर परिसर में शुक्रवार को आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. लोग बराकर नदी में स्नान के पश्चात विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा अर्चना की. सरिया प्रखंड समेत बगोदर, बिरनी, विष्णुगढ़, डुमरी, धनवार, चलकुशा, मरकच्चो व आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुष्ठानों में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम समिति के कार्यकर्ता सक्रिय रहे. पूजा समिति के 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का समापन विशाल भंडारा के साथ हुआ. भंडारा में काफी संख्याओं में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. पवित्र कार्तिक मास के समापन के इस पूर्णिमा उत्सव में समिति को श्रद्धालुओं का सहयोग मिला.

कार्तिक स्नान कर श्रद्धालुओं ने झारखंडधाम में की पूजा अर्चना

जिले के प्रमुख महादेव नगरी झारखंडधाम में पवित्र कार्तिक पूर्णिमा को हजारों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. भगवान महादेव को जलाभिषेक व कार्तिक स्नान को लेकर आधी रात के बाद से ही मंदिर में भीड़ लग गयी. भगवान भोलेनाथ के जयकारे से आसपास का क्षेत्र गूंज उठा. कार्तिक पूर्णिमा ही पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. राहुल पंडा, पप्पू पंडा, नील पंडा, पंकज पंडा, अभिषेक पंडा, अंबिका पंडा आदि व्यवस्था में जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version