Giridih News :सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल
Giridih News :घोड़थंभा ओपी अंतर्गत बल्हरा चौक के पास शुक्रवार की शाम को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घोड़थंभा ओपी अंतर्गत बल्हरा चौक के पास हुई घटना घोड़थंभा ओपी अंतर्गत बल्हरा चौक के पास शुक्रवार की शाम को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को निजी वाहन से धनवार रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस युवक शव के को जब्त कर ओपी ले गयी. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि ओपी क्षेत्र के बाघमारा निवासी 35 वर्षीय मनोज यादव पिता नारायण यादव तथा बादे राय पिता सचित राय पैदल बल्हरा अस्पताल की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से दोनों को जेएच 12आर 4824 नंबर की बाइक ने जोरदार धक्का मारा दिया. इस घटना में मनोज यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, बादे राय गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों जमा हुए और घायल को धनवार रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया और मृतक व घायल के परिजनों के भी सूचना दी. मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर समेत अन्य पुलिस बल के अधिकारियों ने बाइक और शव को जब्त कर ओपी ले गये. घटना के बाद बाइक छोड़ कर चालक फरार हो गया. हालांकि, बाइक चालक बल्हरा के नैकाडीह का रहने वाला बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक पर तीन युवक सवार थे और नशे में धुत होकर तेज गति से एक घंटा पूर्व से ही बाइक चला रहे थे. पुलिस बाइक नंबर के आधार पर मालिक का पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है