Giridih News:मुंबई में डेंगू से बगोदर के युवक की मौत
बगोदर थाना क्षेत्र के बेको के प्रवासी मजदूर मो कैफ अंसारी (22) पिता शरीफ अंसारी की मुंबई में मौत हो गयी. वह मुंबई में काम करता था, जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के लिए उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने डेंगू होने की बात कही.
बगोदर थाना क्षेत्र के बेको के प्रवासी मजदूर मो कैफ अंसारी (22) पिता शरीफ अंसारी की मुंबई में मौत हो गयी. वह मुंबई में काम करता था, जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के लिए उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने डेंगू होने की बात कही. इलाज के दौरान गुरुवार की रात मौत हो गयी. मो कैफ का पूरा परिवार मुंबई में ही काम करता है. शुक्रवार की शाम मृतक का शव मुंबई से बेको गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मो कैफ की शादी इसी वर्ष होने वाली थी. मालूम रहे कि एक महीने पूर्व ही मो कैफ का चचेरे भाई अजीम अंसारी की मुंबई में ही डेंगू से मौत हो गयी थी. शव पहुंचने की सूचना पर भाकपा माले प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, पूर्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह गांव पहुंचे और शोक जताया. मौके पर मुखिया मुनेजा खातून, संतोष रजक, पंसस सदस्या निखत परवीन, कुमोद यादव, अनवर अंसारी, आदम अंसारी, मकसूद अंसारी, इसराइल अंसारी, रज्जाक अंसारी, अरसद अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है